Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मशक्कत के बाद पकड़ा,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही फिर आई सामने
पंकज जैन
जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है । मंदसौर जिलें के मल्हारगढ़ कन्या छात्रावास आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भाग गया। घटना का पता जब सुबह लगा तो ताबड़तोड़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और भागे गए मरीज को भैसाखेड़ा से वापस पकड़कर लाया गया ।
कोरोना को लेकर हर जगह पुरी ऐहतिहात प्रशासन बरत रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दे लापरवाहियों से बाज नही आ रहे है । चंद दिनों पहले कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीजो में से समय पर आईसोलेट नही करने की बड़ी लापरवाही सामने आई थी इस मामलें की गुंज मंदसौर से लेकर भोपाल तक हुई लेकिन बाद में कार्यवाही के नाम पर कुछ नही हो पाया । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दे लापरवाहियां बंद करने से नही चुके रहे है । जानकारी के अनुसार बिती रात मल्हारगढ़ के कन्याछात्रावास स्थित आईसोलेशन वार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई । बताया जाता है कि यहां जिन कर्मचारियों की डयूटी थी वे डयूटी छोड़कर ही नदारत हो गए और वहां भर्ती मरीजो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया । जबकि आईसोलेशन सेन्टर पर उन मरीजो को भर्ती किया जा रहा है जिनमें कोरोना जैसे हल्के-फुल्के लक्षण भी दिखाई दे रहे है । बाकि सभी को होम आईसोलेशन में ही रखा जा रहा है । बावजुद इसके स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दो ने गंभीर लापरवाही को अंजाम दिया और आईसोलेशन सेन्टर पर भर्ती मरीजो को छोड़कर गायब हो गए । कर्मचारियों के गायब होते ही आईसोलेशन सेन्टर पर भर्ती एक मरीज दिवार से छड़कर भाग निकला । घटना का पता सुबह उस समय लगा जब वहां एक कर्मचारी पहुंचा उसे जब भर्ती मरीजो में से एक मरीज कम दिखा तो वह हक्काक्-बक्का रह गया उसने तत्काल सेन्टर के प्रभारी और अन्य कर्मचारियों को इत्तला किया पुरा स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया पुलिस को भी खबर की गई और भागे मरीज की तलाश शुरू हुई । बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद भागा मरीज ग्राम भैसाखेड़ा से वापस पकड़ा गया तब जाकर स्वास्थ्य महकमे को राहत मिली ।
मशक्कत के बाद भले ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज पकड़ा गया हो लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दो की गंभीर लापरवाही उजागर कर रहा है यदि भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो यह लोगों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है 
इनका कहना
मल्हारगढ़ से मरीज के भागने के मामले की जानकारी ले रहा हूं। प्रशासन ने होम कोरेन्टीन लोगो की निगरानी के लिये प्रभारी नियुक्त किये हैं। कंटेन्मेंट एरिया के लिये भी निगरानी हेत सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
मनोज पुष्प
कलेक्टर

युवक मानसिक विक्षिप्त है जिसको मैडिकल टीम ने नारायणगढ से पकड़कर आईसुलेट किया था जब सुबह वह खिड़की से भाग गया जिसे पकड़ कर आईसुलेट किया गया
दिलीप राजोरिया
थाना प्रभारी मल्हारगढ़

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज के भागने की सूचना मिली थी जिसके बाद सारे कर्मचारियों ने उसे तलाश किया ।
अरविन्द भावसार, आाईसोलेशन वार्ड में उपस्थित कर्मचारी

Chania