Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने

*नागेश्वर सोनी परिवार ने कराया बोरिंग
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर के कर्मचारी कॉलोनी में स्थित खाटू वाले श्याम बाबा के दरबार में प्रतिदिन भक्तों का मेला लगता है। कोरोना संक्रमण के कारण भले ही भक्तों की आवाजाहीं कम है लेकिन ऑनलाईन दर्शन व्यवस्था में भी प्रतिदिन हजारों की तादात में भक्त अपने श्याम बाबा के दर्शन का लाभ ले रहे है। बाबा की कृपा भक्तों पर निरन्तर बरसती है इसी के चलते अब बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों को शीतल नीर मिलेगा  इसके लिये नागेश्वर सोनी(नीलम मसाला) ने मंदिर परिसर में बोरिंग करवाया ।                                                               
खाटू वाले श्याम बाबा मंदिर की तर्ज पर ही मंदसौर में भी भव्य मंदिर की स्थापना हुई, बाबा की मनमोहनी छबी के दर्शन के लिये प्रतिदिन भक्तों का तांता लगने लगा जिसके कारण मंदिर निर्माण के साथ ही निरन्तर इसकी भव्यता बढाने के लिये लगातार प्रयत्न हो रहे है। बाबा श्याम मंदसौर शहर वासियों की आस्था के केन्द्र बिन्दु है इसी के चलते पिछले दिनों बाबा के भक्त नागेश्वर सोनी(नीलम मसाला) परिवार ने मंदिर में आने वाले भक्तों को शीतल नीर उपलब्ध कराने के लिये बोरिंग करवाया। खनन से पूर्व सोनी परिवार नागेश्वर सोनी, निलेश सोनी, नितिन सोनी ने  सपत्नीक विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अचर्न किया। बाबा की कृपा भी ऐसी बरसी की बोरिंग से अमृत बनकर शीतल नीर बरसा, बोरिंग से निकले प्रथम जल से बाबा खाटू वाले नरेश का जलाभिषेक किया गया, इसके पश्चात प्रसाद स्वरूप मे जल सभी को वितरित किया गया। अब मंदिर आने वाले भक्तों को यह अमृत जल भी पावन करने का सौभाग्य मिलेगा। 
मंदिर विकास में योगदान देने पर श्री खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष हिम्मत लोढ़ा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, सचिव दाऊ भाई विजयवर्गीय,कोषाध्यक्ष  चौक सिंह चौहान एवं नरेंद्र सिंह चौहान सत्य प्रकाश गर्ग आदि ने उपस्थित रहकर सेवा कार्यो की सराहना करते हुए सोनी परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Chania