Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
अभिभाषक संघ के चुनाव शुक्र वार को सम्पन्न हुए जिसमें रघुवीरसिंह पंवार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सचिव पद पर ललित कुमार माखिजा निर्विरोध चूने गये। निर्वाचन अधिकारी रमेंशचन्द्र बुंदीवाल ने सौश्यल डिस्टेसिंग सहित कोरोना से बचने की सभी सावधानियों को रखते हुए निर्वाचन प्रकिृया सम्पन्न कराई।
शुक्रवार की सुबह अभिभाषक संघ कार्यालय मेंचुनावी सरगर्मी शुरू हुई । अध्यक्ष पद के लिये रघुवीरसिंह पंवार और लोकेन्द्रसिंह झाला चुनाव मैदान में उतरे लेकिन सचिव पद पर केवल ललित माखिजा ही मैदान में थे जिसके कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया इसके अलावा कोषाध्यक्ष गोविन्द खत्री,पुस्तकालय सचिव  शंकर डोडिया तथा महिला प्रतिनिधी शबाना कुरेशी भी निर्विरोध निर्वाचित  घोषित किये गये। शेष पदों के लिये सुबह 11 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। दोपहर 3 बजे तक मतदान होना था। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतगणना 8 अगस्त को होनी थी लेकिन मतदान के बाद सर्वानुमति से निर्णय लिया गया जिसके बाद मतगणना भी मतदान के तत्काल बाद करते हुए परिणाम भी घोषित कर दिये गये।  परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार रघुवीरसिंह पंवार को  330 मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंद्वी लोकेन्द्र सिंह झाला को 45 मत मिले, सहसचिव के लिये तीन उम्मीदवार थे जिसमें सेदिनेश पाटीदार को 24,गणेश सोपरा को 229, केलाश पाटीदार को 115 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय भावसार को 220 मत तथा शिवरमनसिंह को 156 मत प्राप्त हुए इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य में बसंतीलाल कुमावत को 226,दिलीप देवडा को 264,विनोद भाटी को 247,घनश्याम शर्मा को 226, अजय पुरावत को 219,गंगाराम पाटीदार को 135, सिराजुद्विन कुरेशी को 110 तथा सुनिल रायजादा को 89 मत प्राप्त हुए।
यह बनी नई कार्यकारिणी
 रघुवीर सिंह पंवार अध्यक्ष, ललीत कुमार माखिजा सचीव, अजय भावसार  उपाध्यक्ष, गणेश सोपरा सहसचिव, गोविन्द खत्री कोषाध्यक्ष,शंकर डोडिया पुस्कालय सचिव, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप देवड़ा,घनश्याम शर्मा,बसंतीलाल कुमावत, विनोद भाटी, गंगाराम पाटीदार, अजय पुरावत,शबाना कुरेशी निर्वाचित हुए।

Chania