Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर।  चार सितंबर को मुख्ययमंत्री शिवराजसिहं चौहान का सीतामऊ दौरा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। हालंाकि एक और बात निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दौरा टल भी सकता है। वजह है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित होना। वैसे फिर भी कुछ संभावनाओं के बीच प्रशासनिक स्तर पर सीतामऊ में जरूरी तैयारियां की जा चुकी है। वहां अस्थायी हेलीपेड बनाने के साथ कृषि उपज मंडी परिसर की ओर रास्ते पर भी काम किया जा रहा। पिछले 3 दिनों से कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी प्रस्तावित आयोजन स्थल का मौका-मुआयना कर चुके हैं। सुवासरा विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम चुनाव आयोग कभी भी घोषित कर सकता है। इस बीच राजनीतिक सक्रियता बढ़ रही है। यही वजह है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर जिले में सबसे पहले अपने दौरे के लिए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र को चुना है। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर यहां से कैबिनेट मंत्री बने हरदीपसिंह डंग को अगले दिनों में फिर से जनता के बीच जाना है। बताया जा रहा है कि सुवासरा उपचुनाव के गोपनीय सर्वे में भाजपा संगठन के पास जो जानकारियां पहुंची, उस फीडबैक आधार पर सीएम शिवराजसिंह ने सुवासरा क्षेत्र के दौरे को प्राथमिकता में रखा जिससे कि असंतुष्ठ भाजपा नेताओं को साधा जा सके। दरअसल सुवासरा की भाजपा राजनीति में हरदीप की इंट्री के बाद कई भाजपा नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है, बरसों से निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं की बजाय कांग्रेस से आने वाले नेता को उ मीदवार बनाने पर भीतर ही भीतर नाराजगी का माहौल भी है। 350 मतों से विधानसभा जीतने वाले हरदीप अभी कैबिनेट मंत्री हैं, ऐसे में अपने मंत्रिमंडल का सदस्य होने के नाते मुखिया खुद शिवराजसिंह को मोर्चा संभालने आना पड़ रहा है। जनचर्चा ये भी है अगर यहां से कांग्रेस किसी अनुभवी, कद्दावर नेता को टिकट देती है तो निश्चित ही भाजपा के लिए चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं।
Chania