Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
वाहन चोरी की घटनाओं को सुलझाने में नीमच पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस ने चोरी की 7 मोटरसायकलों को जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से ओर वाहनों के बारे में पूछताछ कर रहीं है। पकडे गए दोनो बदमाश मंदसौर जिले के नारायण गढ़ थाना क्षेत्र के है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस न ेबताया कि  वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने टीआई अजय सारवान की अगुवाई में  विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम को  मुखबीर से खबर मिली जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की ओ मोटरसायकल चोरों को धरदबोच लिया। पुलिस ने  करणसिंह पिता मांगुसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 18 साल निवासी पीर गुराडिया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर एवं दशरथ पिता अमरसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 21 साल निवासी नागड पिपलिया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को पकड़ा ओर पूछताछ की लेकिन उनके पास  मौजूद बाईक के कागजाद ही नहीं मिले । पुलिस ने पडताल की तो दोनो बदमाशों ने वाहन चोरी की वारदातों को कबूल लिया। बदमाशों के कब्जे से जप्त हुई बाईक दशहरा मैदान ओर चैकन्ना बालाजी से चोरी हुई थी दोनो ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।  गिरफ्तार दोनो आरोपियों से कड़ी पूछताछ पुलिस ने की तो उन्होंने वाहन चोरी की दूसरी घटनाओं के बारे में भी कबूला । पुलिस ने उनकी निशानदेही से 05 अन्य मोटर सायकल बरामद की गई, जो थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 380/20 धारा 379 भादवि में अम्बेडकर रोड , अपराध क्रमांक 467/20 धारा 379 भादवि में महूरोड नीमच तथा अन्य 03 मोटर सायकल जिला मन्दसौर से चोरी की  गई थीं। पकड़े गए  दोनो आरोपियों से कुल 07 मोटर सायकिलें जप्त की गई जिनकी कीमत लगभग 05 लाख  रूपयें है।

Chania