Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

गांधी चौराहा पर दिया धरना, महिला नेत्रियो ने सौपी चूडिया, महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौपा ज्ञापन

मंदसौर। देश में लगातार आम नागरिको की आर्थिक कमर तोडने का कार्य करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शहर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश स्वरूप बेलगाडी यात्रा निकालकर अपना रोष प्रकट किया। गांधी चैराहे पर बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको के साथ  धरना देते हुये केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसलो की निंदा करते हुये किसान विरोधी तीनो बिलो को देश की अर्थव्यवस्था चोपट करने वाला फैसला बताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख आदी अनेक नेताओं की मौजुदगी में कांग्रेसजनो ने मोदी सरकार को आडे हाथो लिया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।
      जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने  कहा कि देश में 23 दिनों  से किसान आंदोलन चल रहा है जिसमें लगभग 22 किसानो की मौत ठंड व अन्य कारणो से हो चुकी है। सिख समाज के धर्मगुरू किसानो के समर्थन में प्राण त्याग चुके है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार किसानो की पीडा को समझने की बजाय आंदोलन को दुसरा रूप देने की कोशिश कर रही है। उन्होनें लगातार बढ रहे रसोई गैस एवं पेट्रोल के दामो के कारण आम नागरिको को पर पड रहे भार को चिंता जनक बताते हुये कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में आम नागरिको की आय कम हो रही है लेकिन सरकार आम नागरिको पर लगातार बोझ डालने से पीछे नही हट रही है।
      पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने कहा कि देश को अपने ही दृष्टीकोण से चलाने का कार्य भाजपा कर रही है। भारतीय समाज के तानेबाने का खत्म करने की साजिश भाजपा एवं उनकी केन्द्र सरकार कर रही है। उन्होनेें भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश को बर्बादी की ओर धकेलन का आरोप लगाते हुये आम नागरिको को इससे सचेत किया।
      पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि केन्द्र की सरकार देश की अर्थव्यवस्था संभाल नही पा रही है। लोकडाउन के कारण आम नागरिको की आर्थिक कमर टूटी लेकिन सरकार ने सिर्फ झूठी घोषणाये करते हुये जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
        पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार का आमजन के हितो से कोई सरोकार नही है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानो के उपर जबरन काला कानून लादा जा रहा है। उन्होनें पेट्रोल एवं डिजल के बडे हुये दामो के कारण आमजन पर पड रहे प्रभाव से भी अवगत कराया।
        प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि देश मेें लाया जा रहा काला कानून सिर्फ उधोगपतियो के हितो का संरक्षण करेगा। उन्होने काला कानून से विस्तृत रूप से अवगत कराते हुये केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ बडे आंदोलन हेतु तैयार रहने की अपील की।

       पूर्व नपाध्यक्ष एवं शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहममद हनीफ शेख ने कहा कि रसोई के दामो में सौ रूपये की बढोत्तरी की गयी है, जबकी सब्सीडी मात्र 54.81 पैसे ही खातो में आ रही है। उन्होनें नपाध्यक्ष श्री कोटवानी द्वारा लगातार जमीन कारोबारियो के हितो का संरक्षण करने एवं आम नागरिको के विरूध्द कार्य करने का आरोप लगाते हुये आंदोलन की चेतावनी दी।
        इस दौरान वरिष्ठ नेता सौभाग्यमल जैन करूण, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शेलेन्द्र बधेरवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, गा्रमीण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष तरूण खिची, महिला नेत्री रफत पयामी, शेलेन्द्र जोशी, पूर्व पार्षद सीमा राठौर, लक्ष्मी रेकवार, महिला नेत्री अनिता भदोरिया, इंटक नेता सुरेन्द्र कुमावत, रफीक भाई गल्ला, कमलेश जैन, मजहर हुसैन, महिला नेत्री ईष्टा भाचावत, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष यूनूस मेव, मेश ब्रिजवानी, सम्यंक जैन, श्रीद पांडेय, पंकज जोशी, महिला कांग्रेस नेत्री रेखा बघेरवाल, युवा नेता कमलेश सोनी लाला, रमेशचंद्र सेठिया, साबिर हुसैन मदारी, विश्वनाथ सोनी, राजनारायण लाड, निर्मला योगी आदी ने भी अपने विचार रखे।
         इस अवसर पर अजय लोढा, सेवादल अध्यक्ष अजीतसिंह शक्तावत, अजा विभाग प्रदेश संयोजक संदीप सलोद, पार्षद नारायण कुमावत, युवा नेता आदित्य पाटील, भेरूलाल कुमावत, मनजीतसिंह मनी, महेश खुवार, पार्षद रंजना पाटील, अंजलि चंदेल, दुर्गेश चंदेल, अकरम खान, देवेन्द्र योगी, असलम खान, सलीम शाह, ईश्वर भावसार, नाहरूभाई तंबाकू, भंवरलाल कुमावत, विजय जैन चैधरी, माजिद चैधरी, युवा नेता अशांशु संचेती, सुनिल परिहार, संजय राठौर, राजकुमारसिंह देवडा, अब्दुल गफफार, सेवंत सोनी, मधु पंवार, कचरमल जटिया, वहीद जैदी, विनोद शर्मा एडव्होकेट, बसंतीलाल गेहलोत, मोहम्मद आसिफ, नेहा धाकड, सकलेन करार, राजेश खिंची, अख्तर पटेल, राजेश बंधवार, मोहम्मद खलिल खान, अनिल मसानिया, मनोज श्रीमाल, प्रहलाद मालवीय,  पूर्व पार्षद जगदीश जटिया, नानुबाई जटिया, परमानंद चैहान, हरिश पाटीदार, गोविंद सुरा, बाबुलाल डागा, प्रहलाद मालवीय, रमेश सिंगार, रईस भाई मेव, बाबुलाल डागा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
        ज्ञापन का वाचन शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने किया। संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतिपालसिंह राणा ने किया।

गांधी चौराहा  से सीटी कोतवाली तक निकाली बेलगाडी यात्रा

कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डिजल के बढते हुये दामो के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुये गांधी चौराहा  से सीटी कोतवाली तक बेलगाडी यात्रा निकाली। बेलगाडी में मोटर सायकल डालकर कांग्रेसजनो ने अपना रोष प्रकट किया। पंद्रह बेलागाडियो पर सवार कांग्रेसजन सीटी कोतवाली पहुंचे, इस दौरान कांग्रेसजनो ने जोरदार नारेबाजी करते हुये केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष जताया।
महिला नेत्रियो ने चूडिया भेंट की, गैस सिलेण्डर को पहनायी माला
आंदोलन के दौरान महिला कांग्रेस नेेेत्रियो ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुये लगातार बढ रही महंगाई के खिलाफ गुस्सा दिखाया। गांधी चैराहा पर महिलाओं ने गैस सिलेण्डर को माला पहनाकर श्रृध्दाजंलि दी। इसके उपरांत सीटी कोतवाली पर तहसीलदार श्री नारायण नांदेडा को मोदी एवं स्मृति ईरानी के लिये चूडिया भेंट करते हुये गैस मूल्य में बढोत्तरी को वापस लेने की मांग की।
जिलाध्यक्ष श्री पाटील बेलगाडी चलाकर पहुंचे कोतवाली
 आंदोलन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने खेती किसानी कार्य की अनुभव का पुरा लाभ लेते हुये स्वयं बेलगाडी चलाकर सीटी कोतवाली पहुंचे। कांग्रेस नेताओं के साथ श्री पाटील ने बेलगाडी चलाकर एक ओर पेट्रोल एवं डिजल के मूल्य बढोत्तरी की ओर ध्यान आकर्षित करवाया वही किसान विरोधी काले कानून के प्रति किसानो के रोष को भी अभिव्यक्त किया।
Chania