Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंगलवार की रात को हुआ प्रसारण, अमिताभ बच्चन आरक्षक की बात सरकार तक पहुंचाई, विधायक सिसोदिया बने माध्यम तत्काल  मुख्यमंत्री को किया ट्वीट
मंदसौर जनसारंगी
भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर का नाम पूरे देश और दूनिया में आज एक बार फिर से रौशन हो गया। मंदसौर के यातायात विभाग में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति शौ में हाॅट सीट पर पहुंचकर 25 लाॅख रूपऐ जीते। शौ के दौरान जब महानायक अमिताभ बच्चन ने आरक्षक के परिवार के बारे में जानकारी ली तो पता लगा कि आरक्षक की पत्नि भी पुलिस सेवा में है और इस समय ग्वालियर में पदस्थ है। ऐसे में दोनो पति-पत्नि अलग-अलग रहने को विवश है जिस पर महानायक ने आरक्षक की परेशानी को अपने शो के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और कहा कि जो भी शौ को सून रहे है जितने भी ऐसे लोग है एक ही जगह पोस्टिग कर दिजिए क्या जाता है आपका इस पर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने माध्यम बनते हुए मंदसौर के आरक्षक की बात तत्काल ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तक पहुंचाई।
क्ेबीसी में पहुंचे आरक्षक विवेक कुमार ने बताया कि केबीसी में सम्मिलित होने के लिए सोनी टीवी पर मई में प्रकिृया हुई थी इसमें भाग लिया इसमें रेंडमली चयन किया जाता है जिसमें मेरा चयन हो गया। इसके बाद तीन-चार टेस्ट और लिए उसमें भी मेरा चयन हो गया और मुम्बई जाने का बुलावा आ गया। 19,21 और 22 दिसम्बर को मुम्बई में शूट हुआ था जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष हाॅट सीट पर बैठने का अवसर पर मिला। इस शौ का प्रसारण 5 जनवरी को हुआ जिसमें मंदसौर में भी कई लेागों ने देखा ।
आरक्षक के चयन के बाद केबीसी की टीम ने मंदसौर पहुंचकर भी शूटिंग की थी। मंदसौर यातायात थाने पर और लाइन में भी शूटिंग की थी। मंदसौर के आरक्षक की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर यातायात प्रभारी ने भी प्रसन्नता जाहीर करते हुए शुभकामनाऐ दी।
उधर हाॅट सीट पर बैठे विवेक कुमार से सवाल पूछते समय उनके जीवन से जूड़ा वीडियों भी देखा और उनके परिवार के बारे में जानकारी ली इस दौरान विडियों में विवेक कुमार की पत्नि भी पुलिस सेवा में है और फिलहाल ग्वालियर में पदस्थ है और में मंदसौर में हूं। साढ़े तीन साल की नौकरी दोनो कर चुके हैं। कुछ इश्यु है जिस कारण एक ही जिले में हम दोनो का तबादला नहीं हो पा रहा है। विवेक की पत्नी कहती है कि जैसे पानी के बगैर नहीं रह सकते ना, वैसे एक दूसरे को मिस करते है। महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरी बात को गौर से सुना और बेले लंबे समय से आप दोनो दूर है, चलों केबीसी के माध्यम से आप दोनो नजदींक आ गए हैं। श्री बच्चन ने सरकार से अपील की कि जितने भी ऐसे लोग है, एक ही जगह पोस्टिंग कर दीजिए क्या जाता है आपका
विधायक ने तुरंत किया ट्वीट
महानायक की अपील के बाद मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने भी तत्काल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को ट्वीट किया और कहा  मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पुलिस विभाग यातायात में पदस्थ विवेक को केबीसी में आज अमिताभ बच्चनजी के साथ बैठने का गौरव प्राप्त होगा। आग्रह है कि विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।

Chania