Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

आधे शटर वालों के भी गिरे पूरे शटर, दिन भर की आवाजाहीं नियंत्रित, सब्जी और फ्रुट के ठेले भी नहीं दिखे
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से ही यह विकराल होती जा रहीं है हर दिन दो दर्जन से ज्यादा मौते हो रहीं है।हालांकि इन मौतों की पुष्टि कोरोना से होने की पुष्टि नहीं की जा रहीं है लेकिन कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार ही अंतिम संस्कार करवाऐ जा रहे है। कोरोना को काबू करने के लिए मंदसौर में 16 अप्रेल से लाॅकडाउन लगा है, आंकडों की बाजीगरी जो भी हो लेकिन हकीकत में कोरोना के प्रसार में अभी तक कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में सीएम शिवराजसिंह चैहान के निर्देश के बाद अब मंदसौर में भी 15 मई तक लाॅकडाउन कड़े नियमों के साथ लागू कर दिया गया है। इसका असर दो दिनों से बाजार में देखने को मिलने लगा है जिसमें पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया है। लापरवाह लोगों की आवाजाहीं थम गई है। आधे शटर खोलकर व्यापार करने वालों के पूरे शटर गिरा दिए गये और सब्जी-फु्रट के ठेले भी दिन में नजर नहीं आ रहे है। पुलिस पूरी सख्ती के साथ लाॅकडाउन का पालन करवा रहीं है।
पिछले बीस दिनों के लाॅकडाउन के दौरान बाजार में लापरवाह लोगों की आवाजाही नहीं थम रहीं थी पुलिस लगातार समझाईश दे रहीं थी, चालान बना रहीं थी, जूलुस निकाल रहीं थी लेकिन फिर भी लापरवाह लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था इसी के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा था कि यदि लाॅक डाउन में सख्ती नहीं की गई तो हालात भयावह हो जाऐगे। इसके बाद मंदसौर में भी 15 मई तक टोटल लाॅकडाउन कडाई से लागू किए जाने के आदेश प्रसारित किए गये थे जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक, सामाजिक आदि आयोजनों पर रोक लगा दी थी तथा मंदिर, मस्जिद आदि धर्मस्थलों में भी भक्तों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था । इसके अगले ही दिन कल लॉक डाउन में और कड़े प्रावधान लागू करने के आदेश दिए गये जिसमें अब मंदसौर राजस्व सीमा में किराना की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी। बाहर से आने वाले ट्रक -लोडिंग वाहन रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे के मध्य से ही सामान की आपूर्ति हेतु जिले में प्रवेश करेगें। फल एवं सब्जी के चलित ठेले सुबह 6 से 10 बजे तक तथा शाम को 6 से 8 बजे तक व्यापार कर सकेगें। इधर मुख्यमंत्री ने भी सख्ती बरतने के आदेश जारी किए है। इसके बाद शुक्रवार को बाजार में पुलिस पूरे सख्त मोढ में नजर आईं। पूरे शहर में लगातार भ्रमण कर पुलिस अधिकारी खुद अलाउंस कर दुकानें बंद करने के निर्देश देते रहें। इसके बाद आधा शटर खोलकर दुकानदारों में भी भय देखा गया और सब्जी और फ्रुट के ठेले भी पूरे दिन दिखाई नहीं दिऐ।

Chania