Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
 जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। क्योंकि लाॅकडाउन को एक महिने से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक लोगों की लापरवाहीं थमती नजर नहीं आ रहीं है। हालांकि अब कोरोना काबू होने लगा है ऐसे में लापरवाह लोगों की लापरवाहीं और परेशानी बडा सकती है इसी के चलते प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहा ने अगले 11 दिनों तक सख्ती किए जाने के संकेत दिए थे ताकी कोरोना पूरी तरह से काबू हो जाऐ और अनलाॅक की स्थिति बन जाऐ इसी के चलते अब मंदसौर में भी सख्ती शुरू करते हुए बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों को अस्थाई जेल में बंद करना शुरू कर दिया गया। इसके लिए शहर कोतवाली ने रेन बसेरा और यशोधर्मन नगर पुलिस ने यश बालाजी के निकट अस्थाई जेल बनाई है।
जिले में गत 16 अप्रेल से ही कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा जिले के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्गों में तो सन्नााटा पसरा हुआ दिख जाता है, लेकिन शहर के गली-मुहल्लों में अब भी लोगों की भीड़ थम नहीं रही है। फल, सब्जी वालों को फेरी लगाकर विक्रय करने की अनुमति है लेकिन इसकी आड़ में कई फल और सब्जी वाले एक ही जगह भीड़ जूटाकर विक्रय कर रहे है। कई लोग दवाईयों के पर्चे लेकर बाजार में तफरी करने के लिए निकल रहे है। पुलिस इन्हें रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहीं है। कभी इन लापरवाह लोगों का जुलूस निकाला गया, कभी दण्ड बैठक लगवाई गई और कभी यमराज बनकर चेताया लेकिन फिर भी लोगों की लापरवाहीं नहीं थम रहीं है। हर दिन गलियों से होते हुए लोग यहां-वहां घूमते हुए दिख रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई तेज कर दी गई है। गुरूवार से जबरन बाजार में घूमने निकलने वाले लोगों को अस्थाई जेलों में बंद किया जा रहा है।
मंदसौर में दो जगहों पर बनी इस जेल में लापरवाह लोगों को धारा 151 के तहत कार्रवाहीं करते हुए बंद किया जाऐगा। पहले ही दिन शहर कोतवाली और यशोधर्मन नगर पुलिस ने लोगों को रोका और अस्थाई जेल में भेजा। इस दौरान अधिकांश लोग बिना वजह से केवल बहाने बनाकर ही घरों से निकले थे। इसमें पैदल चलने वालों से लेकर दुपहिया और चार पहिया वाहनों के सवार तक शामिल है।
मंदसौर शहर के अलावा जिले भर के थानों में गुरूवार से पुलिस ने सख्त कार्रवाहीं शुरू कर दी है इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में भी लापरवाही कर बाहर निकलने वालें लोगों को धारा 151 की कार्रवाहीं कर जेल भेजा गया, बाद में इन्हें  जमानत, मुचलके पर रिहा किया गया।

Chania