Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

भानपुरा निप्र। ग्राम खजुरना निवासी एक महिला अपने मासूम चार बच्चों के साथ घर से लगभग 8 किमी दुर स्थित एक कुएं में डुबी हुई मिली । घटना में चारों बच्चों तथा महिला की मौत हो चुकी है । इस मामलें में महिला के पिता ने परिजनों सहित बशीर राणा पर हत्या का आरोप लगाया है, हालाकि पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है । गरोठ एएसपी का कहना है कि बच्चों तथा महिला के शव का पीएम पैनल के द्वारा करवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो पाएगा कि महिला के साथ वास्तविकता में हुआ क्या है । मामला कुछ यूं है कि ग्राम खजुरना थाना भानपुरा निवासी महिला बतुल बाई पति प्रभुलाल बंजारा उम्र 26 साल, उसके चार बच्चे जिसमें पिंकी उम्र 9 साल, लक्की उम्र 5 साल, कनीका उम्र 3 साल एवं 6 माह का मासूम संदीप पांचो के शव घर से लगभग  7 से 8 किमी दुर स्थित एक कुएं में सुबह करीब 7 बजे के आसपास देखे गए । कुएं में तेर रहे शव दिखाई देने के बाद मामलें की जानकारी पुलिस को दी गई । भानपुरा टीआई ओपी तंतवार ने बताया कि जानकारी लगते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया । सभी मृतक के शव पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाएं गए । टीआई के अनुसार मृतिका बतुलबाई का पति प्रभुलाल कम्बल बेचने का कार्य करता है तथा वह वर्तमान मेंकम्बल बेचने के लिए बाहर गया हुआ था जिसे घटना की सूचना दी गई है । टीआई के अनुसार मृतिका बतुलबाई की ननद जमनाबाई के साथ विवाद होता रहता था, लगभग चार से पांच लोगों के बयान लिए गए है। इधर मृतिका के पिता कालु बंजारा का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उसकी बेटी के साथ जमाई प्रभुलाल, ननद जमनाबाई ने मारपीट की थी, मारपीट होने के बाद वह मेरे पास रहने के लिए आ गई थी कुछ दिन मेरे द्वारा अपने पास रखने के बाद बेटी को समझाईश देकर वापस दो दिन पहले ही भेजा था । पिता कालु बंजारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी तथा चारों बच्चों को ननद ने बशीर राणा के साथ मिलकर मार दिया है। हालाकि घटना की पुरी स्थिति पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी ।

Chania