Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूड़िया आतरी की घटना
चार लोगों को पकड़ा था, जिसमें से तीन भाग निकले

नीमच निप्र  । बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी अब मॉब लिचिंग की घटना देखने को मिली है। यहां मोर चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूड़िया आतरी में देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 307 का प्रकरण दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रात में ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोर चोरी करने गांव में घूम रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्टा होकर चार लोगों को पकड़ा, इनमें से तीन मौका पाकर भाग निकले, जबकि एक बुजुर्ग इनके हत्थे चढ़ गया। इन्होंने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास से मरे हुए चार मोर बरामद हुए हैं। कुकड़ेश्वर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी राकेश सगर ने बताया कि मोर चोरी के मामले में फरियादी अम्बालाल की रिपोर्ट पर चार लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें हीरालाल और बेटा राहुल, बंशीलाल और बेटा पप्पू शामिल हैं। इनके पास से चार मृत मोर मिले हैं।  जब ये मोर को लेकर आ रहे थे तो ग्रामीणों ने इन्हें रोका तो इन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर ग्रामीणों ने इन्हें पीटा और डायल 100 को बुलाया। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर आई। हालत गंभीर होने पर हीरालाल की मौत हो गई। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक और उसके साथी भागते नहीं तो शायद यह घटना नहीं होती। ःयोंकि वे इसी गांव के थे और रात में इनके भागने पर ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई होगी और उन्होंने कानून हाथ में ले लिया।  
बता दें कि एक दिन पहले ही नीमच से ही ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। जब भीड़ ने बकरा चुराकर ले जा रहे तीन लोगों की जमकर पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर दो युवक एक बाइक पर बकरा लेकर जा रहे थे। लेकिन भादवा माता मंदिर के पास उनकी फिसल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग युवकों को जैसे ही उठाने लगे तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। ये देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी।
इनके साथ बकरा होने की वजह से ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई। बस फिर क्या था, गांववालों ने इनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और इन युवकों को भीड़ से बचाया। पुलिस ने बकरा चोरी करने के प्रयास में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। ये युवक मंदसौर के थे।

Chania