Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। अविभाजित मंदसौर जिले में बाढ़ ने तबाहीं मचाई है इसे केवलप्राकृतिक आपदा नहीं कहा जा सकता है,क्योंकि यह मानवीय आपदा भी है। वर्षा काल में डेम से पानी छोड़े जाने के मापदण्ड तय होते है बावजूद इसके प्रशासन ने लापरवाहीं की और गांधीसागर बांध को अपने उच्चतम जलस्तर तक आने के बाद डेम के गेट खोले गये,इस दौरान चंबल में मिलने वाली सभी नदियों में भी पानी की आवक काफी बढ़ गई लेकिन चंबल में पहले से ही ज्यादा पानी होने से इन नदियों का पानी उसमें नहीं मिल पाया और सारी नदियों ने अपने मार्ग बदल लिये, परिणामस्वरूप कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे भारी तबाहीं मची है।    इस मानवीय आपदा पर प्रदेश सरकार को तत्काल श्वेत पत्र जारी करना चाहिये।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो दिवसीय मंदसौर दौरे के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, जगदीश देवडा सहित अन्य भाजपा विधायक एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि प्रशासन समय पर जाग जाता तो शायद इस तबाहीं को कम किया जा सकता था। जो त्रासदी मै देखकर आया हू, वह इतनी बड़ी है कि केवलसामाजिक ओर स्वयंसेवी संगठनों या समाज के प्रयासों से ही दूर नहीं किया जा सकता है इसके लिये सरकार को भी आगे आना पड़ेगा और पीड़ितों की तत्काल मदद करनी होगी तब कहीं जाकर बाढ़ प्रभावित फिर से अपना जीवर बसर करने लायक बन पाएंगें। मैरे द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से आगृह किया है वे भोपाल से मंदसौर आएं और पीड़ितों की व्यथा को जाने और उनकी मदद करें। बाढ़ से प्रभावित लोगों का सब कुछ तबाह हो गया है उनके पास न अनाज बचा है और ना ही पहनने के लिये कपड़े है। मकान, कागजाद इत्यादि सब कुछ बाढ़ ने तबाह कर दिया है ऐसे में पीड़ितों की मदद करने के बजाय सरकार बड़े-बड़े बिजली के बिल थमा रहीं है और इससे भी आगे बिल ना भरने पर नोटिस भी दे रहीं है। लेकिन हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेगें। सरकार ने यदि तत्काल मदद नहीं पहुॅचाई तो 21 सितम्बर को कलेक्ट­ेट पर धरना दिया जायेगा। आपने कहा कि मदद की शुरूआत हमने स्वयं से की है मैने अपना एक माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दिया गया है, सांसद और विधायक भी अपना वेतन दे रहे है। प्रदेश में भी मैने आव्हान किया है जिसके बाद अन्य जिलों से भी सहायता आनी शुरू हो गई है। इसके अलावा  एसडीआरएफ फंड में प्रदेश के 863 करोड़  जमा है जिसमें 75 प्रतिशत पैसा केन्द्र सरकार का होता है प्रदेश सरकार इससे बाढ़  पीडितों की मदद करें और उन्हें राहत दे। श्री चौहान ने कहा कि प्रशासन समय पर बांध के गेट खोल देता तो रामपुरा नहीं डूबता, वहां की रिंगवाल नहीं टूटती। प्रदेश के प्रमुख सचिव कह रहे है सब कुछ ठीक है लेकिन वह यह कैसे कह रहे है समझ नहीं आ रहा है।
Chania