Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कमिश्नर अजीत कुमार ने दिये अधिकारियों को निर्देश
मंदसौर  निप्र । संभागायुक्त  अजीत कुमार की अध्यक्षता में मन्दसौर एवं नीमच जिले की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।  बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कयामपुर भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं, उनके क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । घोषणाओं के सम्बंध में सभी विभागों के द्वारा कितने कार्य अब तक किये गए। इसकी जानकारी भी ली गयी। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश प्रदान किए की शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिनों में भी बाढ़ पीड़ितों की प्रकरण बनाने के लिए कार्य करें। सभी बाढ़ पीड़ितों के प्रकरण 20 अक्टूबर तक बनाकर पूर्ण करें। इस समीक्षा बैठक में मंदसौर व नीमच जिले के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर व सभी एसडीएम, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
काम नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी सस्पेंड के लिए तैयार रहें- मुख्यमंत्री के भ्रमण के पश्चात बाढ़ पीड़ितों के जो प्रकरण तैयार किये जाने थे। अब तक मन्दसौर एवं नीमच जिले में बाढ़ पीड़ितों के कम प्रकरण तैयार किए गए। शत प्रतिशत कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। जिस पर कमिश्नर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री द्वारा 15 अक्टूबर तक सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने की बात भी कही गई थी। जिस पर कमिश्नर द्वारा कहा गया कि 20 अक्टूबर तक सभी बाढ़ पीड़ितों के प्रकरण तैयार कर लेवे। अगर समय पर काम नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी सस्पेंड के लिए तैयार रहें। उनकी विभागीय जांच स्थित की जाएगी। ऐसे क्षेत्र, गांव एवं खेत जो पानी से पूरी तरह से नष्ट हो गए। वहां पर किसी प्रकार की सर्वे की जरूरत नहीं है। सर्वे का नाम लेकर ज्यादा समय न लगाएं। हाथ पर हाथ धरकर न बैठे। 
बैठक के दौरान नीमच व मंदसौर जिले के कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से जो सड़कें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। उन सड़कों का कलेक्टर एक बार पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएमजीएस वाईएस विभाग के साथ दौरा भी करें। पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएमजीवाईएस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़को पर अस्थाई मरम्मत के स्थान पर स्थाई समाधान निकालें। अस्थाई समाधान कोई समाधान नहीं होता है। इसकी जगह स्थाई समाधान पर गंभीर विचार करें।
Chania