Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

गांधी चौराहा पर रखा जाएगा अंतिम दर्शनों को, फिर पहुंचेगा अपने गांव
मंदसौर निप्र। देश सेवा का जज्बा लिए भारत सीमा पर तैनात जवान जब शहीद होता है तो हर आंख नम हो जाती है और आंसू बह निकलते है । ऐसे ही एक सैनिक जो जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर पर तैनात थे उनकी सड़क हादसे के चलते बड़ौदा में उपचार के दौरान मौत हो गई । जवान का पार्थिव शव पूरे सम्मान के साथ मंदसौर शनिवार को लाया गया, पार्थिव शव रविवार को सुबह कुछ देर के लिए गांधी चौराहा पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद राष्ट­भक्ति गीत के तरानों के साथ पार्थिव शव ससम्मान उनके गृहनगर ग्राम भाट रेवास ले जाया जाएगा जहां गार्ड ऑफ ऑर्नर के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा । जय भारत मंच के विनय दुबेला ने बताया कि ग्राम भाटरेवास निवासी गौरीशंकर पिता मुकेश जादव जम्मु कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आर्मी जवान होकर तैनात थे । 9 अक्टूबर को नामली बायपास पेट­ोल पंप के पास शाम करीब 5.30 बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, प्रारंभिक उपचार के बाद जवान गौरीशंकर को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बड़ौदा ले जाया गया था । 12 अक्टूबर को जवान गौरीशंकर की उपचार के दौरान मौत हो गई । प्रारंभिक कार्यवाही करने के बाद आर्मी के अधिकारी एवं जवान शहीद हुए गौरी शंकर के शव को मंदसौर लेकर पहुंचे ।
श्रध्दांजली के लिए रखा जाएगा पार्थिव शव
जय भारत मंच के विनय दुबेला ने बताया कि सड़क हादसे में शहीद हुए जिलें के गौरव राष्ट­भक्त सैनिक गौरीशंकर जादव के पार्थिव शव को रविवार सुबह 7.30 बजे केवल 10 मिनिट के लिए गांधी चौराहा पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा जिसके बाद ससम्मान पार्थिव शव उनके गृह गांव भाटरेवास जिला मंदसौर ले जाया जाएगा ।
 



Chania