Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सेन समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव
मंदसौर निप्र। मंदसौर जिला सेन समाज द्वारा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में अन्नकूट  महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। इस दौरान सेनजी महाराज एवं माँ नारायणी सहित परिसर में स्थित भगवान की श्री विग्रहों को अन्नकूट का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर राष्ट­ीय स्वयं सेवक संघ क्षेत्रिय अधिकारी प्रमोद झा, समाजसेवी दृष्टानंद नैनवानी जिला धार्मिक उत्सव समिति के संयोजक विनय दुबेला, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद मेहता, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, ब्रजेश आर्य सहित जिला सेन समाज के संरक्षक रूपनारायण मारोठिया, अधयक्ष फकीरचंद परिहार, सचिव नंदकिशोर राठौर, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की महाआरती की। महाआरती के पश्चात् भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। प्रसाद के लाभार्थी सत्यनारायण सकवाया परिवार थे।
इस अवसर पर अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत पदाधिकारियों द्वारा किया गया।   इस अवसर पर धुलचन्द भाटी, सत्यनारायण मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, महेश गेहलोत, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोत, राकेश मारोठिया दशरथ पारस फूहार, अजय मारोठिया, अंकुश मारोठिया, आदित्यसेन मारोठिया, अनिकेत मारोठिया, शैलेन्द्र मारोठिया, कोतवाल भूरालाल, ब्रजेश सेन मारोठिया, संजय सकवाया, शुभम मारोठिया, विक्रम चौहान, राहुल चौहान, अमित मारोठिया, शैलेन्द्र मारोठिया, दीपक मारोठिया, आशीष गंगवाल, व्यवस्थापक भरत बैरागी, आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार डॉ. घीसालाल गंगवाल ने माना।





Chania