Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक श्री सिसौदिया की अगुवाई में कलेक्टर-एसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधि मण्डल
मंदसौर । शहर में चल रही अतिक्रमण हटाएें जाने की कार्यवाही में गरीबों को भी प्रभावित किए जाने के मामलें को लेकर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी से मिला । प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष नरेश चंदवानी भी सम्मिलित थे ।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिला और पुलिस प्रशासन के मुखिया से चर्चा करते हुए कहा कि गुमटियों को रखकर सोदेबाजी करने वालों को चिन्हित किया जाएें और जो लोग इन गुमटियों को उपपट्टे पर अथवा किराये पर दे रहे है ऐसे लोगों को चिन्हित कर गरीबों को किराये से मुक्ति दिलाई जाएें । श्री सिसौदिया ने कहा कि वर्ष 1990-91 के दशक में नेहरू बस स्टेण्ड की गोलाई को खाली कराते हुए लगभग 80 लोगों को 7 हजार रू. पगड़ी नगरपालिका द्वारा जमा कराकर अस्थाई रूप से बिठाया गया था इसी तरह यातायात में बाधा के कारण घंटाघर क्षेत्र में  बैठने वाले पुराने कपड़े बेचने वालों को भी बस स्टेण्ड क्षेत्र में स्थापित किया गया था इसके अलावा पुलिस पेट­ोल पंप के नजदीक लगी गुमटियों को तात्कालिक कलेक्टर रामसिंह ठोलिया के कार्यकाल में वहां से हटाकर श्रीकोल्ड के नजदीक बहाल किया गया था । गांधी चौराहा पर भी इसी तरह व्यवसायियों को स्थान नगरपालिका द्वारा किराया लेकर दिया गया था । ऐसे में ये लोग अतिक्रमणकारी नही है इन्हें परेशान नही किया जाना चाहिए । श्री सिसौदिया ने कहा कि इसी तरह से उधमसिंह चौराहे पर भी 30 बरस से नपा के किरायेदार के रूप में गुमटी के माध्यम से अपना गुजर-बसर कुछ लोग कर रहे थे लेकिन चंद अपराधियों के कारण उनका भी सबकुछ उजाड़ दिया गया । आपने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बंद पड़ी गुमटियों को भी हटाया जाना चाहिए इसके अलावा बड़े व्यापारी जो मुख्य मार्ग पर टेन्ट लगाकर वाहनों का पंजीयन करने के लिए अतिक्रमण करते है उन्हें भी हटाया जाना चाहिए लेकिन गरीबों को परेशान नही किया जाएें ।

Chania