Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर निप्र। विश्व एड्स दिवस के पूर्व एच.आई.वी.एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं पोस्टपर प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर मे किया गया। आयोजन के संबंध मे डॉ. अधीर मिश्रा मुख्यय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बतलाया कि एच.आई.वी.एड्स को प्रचार-प्रसार  के माध्य म से भी लोगो को जागरूक करके रोका जा सकता है। संस्थाक प्राचार्य श्रीमति बी.मसीह ने कहा कि नर्सिग स्टॉफ अपने कार्यक्षेत्र में एच.आई.वी. संक्रमण की दृष्टि से हमेशा जोखिम में रहता है, इसलिये हमें हमेशा यूनिवर्सल प्रिकॉशन के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिये। श्री प्रकाशचन्द्र बानोधा प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति एवं सामाजिक रीति-रिवाजो का पालन करना चाहिये, जिससे एच.आई.वी.एड्स जैसे रोग हमारे आस-पास भी नही रहेंगे।
इस वर्ष की विश्व एड्स दिवस की थीम ''समुदाय बदलाव ला सकते है, हमे अपनी एच.आई.वी. की स्थिति का पता हो''  के उद्देश्य को लेकर मनाया जावेगा। इसी संदर्भ में राजेश रजक जिला पर्यवेक्षक ने छात्राओं को एच. आई.वी.एड्स के विषय मे बताया कि अब हम इस स्थिति मे आ गये है कि हम सभी को अपनी एच.आई.वी. की स्थिति का पता होना चाहिये, जिससे ऐसे लोग जो एच.आई.वी. संक्रमित हो गये है उन्हे उपचार के माध्यम से स्वस्थ रखा जा सकता है। एच.आई.वी. के कारणो को बताते हुये प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया। इसके बाद छात्राओ ने एच.आई.वी.एड्स विषय पर विभिन्न आकर्षित पेंटिंग बनाई। इस प्रतियोगिता मे जी.एन.एम. द्वितीय वर्ष की छात्राओ ने  भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमति सविता शर्मा, शंकरलाल रूपावत, मानसिंह एवं नर्सिंग कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत मे आभार देवीदान सिंह चौहान ने माना। 


Chania