Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर । मंदसौर जिला प्रेस क्लब की बैठक  प्रेस क्लब भवन मेंअध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वानुमति से वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी को मंदसौर जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष  बनाया गया।  उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने करतल ध्वनी से प्रस्ताव का समर्थन करते हुए श्री जोशी का पुष्पहार से सम्मान किया। ततपश्चात  ढोल ढमाकों के साथ  रामटेकरी स्थित प्रेस क्लब कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ श्री जोशी के जीवागंज निवास पर पहुँचे ,जहाँ सभी साथियों एवं आस पड़ोसी  ने भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया।
बैठक के आरंभ में निवृतमान जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि मंदसौर जिला प्रेस क्लब ने नगर व जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में अपनी एक प्रतिष्ठा अर्जित की है। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण, प्रेस क्लब भवन के लिये प्रकिृया को आगे बढ़ाया गया। श्री अग्रवाल ने अपने कार्यकाल मेंसभी पत्रकार साथियों द्वारा दिये गये सहयोग और सम्मान के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि    आने वाले समय में हम सभी प्रेस क्लब की इन गतिविधियों को और अधिक सकिृयता के साथ आगे बढाते हुए प्रेस क्लब को नई ऊचाईयों पर ले जायेगें।
नवमनोनित अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि मंदसौर जिला प्रेस क्लब के  अब तक के सभी अध्यक्ष ने पूरी सकिृयता और तन्मयता के साथ पूरे जिले में सकिृयता के साथ काम करते हुए अपनी अमीट छाप छोडी है। क्लब की इन गतिविधियों को सभी के सहयोग से और आगे बढाएंगें। आपने कहा कि प्रेस में  नई पौध आगे बढ रहीं है, ये युवा साथी सकारात्मक रूप से अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग कर मंदसौर प्रेस की गरिमा को नये आयाम प्रदान करें ऐसे प्रयास प्रेस क्लब के माध्यम से किये जायेगें।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र लोढा, सौभाग्यमल जैन करूण, शांतिलाल जैन,मोहन रामचंदानी, महावीरप्रकाश अग्रवाल, अशोक झलोया, संजय लोढा,बलवंत फाफरिया,संजय वर्मा, प्रकाश सिसोदिया,विनोद गौड,ईश्वर रामचंदानी,नेमीचंद राठौर, आशुतोष नवाल, कोमलसिंह तोमर,अनिल जैन, अशोक त्रिपाठी,नरेन्द्र मालू, नरेन्द्र धनोतिया, मनीष पूरोहित, गायत्रीप्रसाद शर्मा, अनिल जैन,दीपक शर्मा,प्रदीप कारपेंटर,हेमंत शर्मा,महेन्द्र जैन,प्रीतेशसिंह राव, राहूल सोनी, लोकेश पालीवाल, महावीर जैन,शाहीद चौधरी,ओमप्रकाश सोनी,विकास तिवारी, अजय बडोलिया,संजय जैन,पंकज परमार,चरण राजपाल, रईस एहमद खान,शंभुसेन राठौर,प्रमोद जैन बंटी वर्मा,आशीष नवाल,,गोवर्धन सेठिया,नवीन जैन, शैलेन्द्र सिसोदिया, उमेश परमार,सचीन जैन, सुनिल शर्मा,किशोर ग्वाला,रमेश चौहान,गोलू चौहान,नीरज जोशी, दिलीप सेठिया,नरेन्द्र ब्रिजवानी,दिग्विजय पंवार, जितेश जैन,आशीष चावडा,राजेश पाठक,रूपेश सोलंकी,पवन उपाध्याय,गौरव जोशी,देवेन्द्र मौर्य विजय गेहलोत,सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।
Chania