Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
तहसीलदार की समझाईश के बाद पुलिस की मौजुदगी में हुआ खाद का वितरण
मंदसौर निप्र। युरिया खाद की कालाबाजारी और नही  समय नही मिलने की किल्लत को लेकर जिलें में किसान परेशान है आएें दिन युरिया खाद को लेकर कहीं ना कहीं स्थिति बिगड़ने की नौबत आ जाती है आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कृषि उपजमण्डी के समक्ष किसानों ने युरिया खाद नही मिलने की परेशानी को उठाते हुए महू-नीमच मार्ग पर कुछ देर के लिए आक्रोशित होते हुए चक्काजाम तक कर दिया । तहसीलदार के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और महु-नीमच मार्ग पर पुनः यातायात प्रारंभ हो सका । मंगलवार को सोसायटियों पर युरिया खाद पहुंचने के बाद लंबी-लंबी कतारे लग गई । लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद सोसाटियों में नही पहुंच पाया जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया । कई सोसायटियों में किसानों की नाराजगी को झेलते हुए पुलिस की मौजुदगी में खाद वितरण किया गया यहीं स्थिति चक्काजाम के बाद मंदसौर में इफको के गोदाम पर पुलिस की उपस्थिति में खाद वितरण हुआ ।
मंगलवार को खाद की रेक लगने की जानकारी मिलते ही सोसायटियों में खाद लेने वाले किसानों की लंबी-लंबी लाईने लग गई लेकिन पर्याप्त खाद नही होने के कारण सभी किसानों को खाद नही मिल पाया जिससे किसान नाराज हो गए और मंदसौर में महू-नीमच मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम कर यातायात को बाधित कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होने किसानों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया, साथ ही इफको के गोदाम पर पुलिस की उपस्थिति में खाद वितरण शुरू किया गया ।
कलेःटर मनोज पुष्प ने बताया जिले में खाद की कमी नहीं है। लगातार खाद की आवक हो रही है। सोमवार को नीमच में रेक लगने के बाद मंदसौर जिले को 1500 मीटि­क टन से अधिक खाद मिला। यह खाद सभी सोसायटियों में पहुंच गया। जिले में खाद आते ही इंतजार कर रहे किसान मंगलवार को सोसायटियों में पहुंच गए। जिसके कारण सोसायटियों पर सुबह से ही किसानों की कतारे लग गई। सभी किसानों को दो-दो कट्टा खाद दिया गया। जिसके कारण सोसायटियों पर खाद कम एवं किसान अधिक होने से कई किसानों को खाद नहीं मिल पाया। मंदसौर मंडी के समीप ट­ांसपोर्ट नगर में स्थित इफको के गोदाम पर भी किसानों की कतारे लगी रही। दोपहर में खाद के कट्टे का मूल्य निर्धारित से दो रूपए अधिक लेने पर किसानों ने आक्रोश जताया। इस दौरान कुछ देर विवाद की स्थिति बनते ही गोदाम पर खाद वितरण बंद कर दिया गया। इसको लेकर किसानों का आक्रोश और बढ़ गया। सभी किसान वहां से मंडी के समीप पेट­ोल पंप के सामने महू-नीमच राजमार्ग पर पहुंचे और मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दस मिनट तक किसान यहां बैठे रहे। इसके कारण मार्ग से गुजरने वाले वाहन थम गए। जानकारी मिलते ही तहसीलदार नारायण नांदेड़ा यहां पहुंचे, उन्होंने किसानों से चर्चा कर जाम खुलवाया। बाद में किसानों को खाद वितरण शुरू करवाया। सभी किसान पुन: इफाको के गोदाम पर पहुंचे और कतार में लग गए। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात की गई, जिसके बाद शाम तक खाद वितरण चलता रहा।
मार्केटिंग सोसायटी पर दो-दो कट्टे किए वितरित
मार्केटिंग सोसायटी पर सुबह से शाम तक लगी रही कतारे कृषि उपज मंडी मंदसौर में स्थित मार्केटिंग सोसायटी पर मंगलवार को सुबह से शाम तक किसानों की कतारे लगी रही। दिनभर में दो ट­क खाद यहां पहुंचा। सभी किसानों को दो-दो कट्टे खाद वितरित की गई। किसानों की लम्बी-लम्बी कतारे लगने से सोसायटी पर व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई।
युरिया खाद की अब नही होगी समस्या- कलेक्टर
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि नीमच जिले को प्राप्त इफको यूरिया की 2650 टन की रेक में से 1350 टन मार्फेट मंदसौर एवं 200 टन इफको बाजार मंदसौर को प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सड़क मार्ग से 300 टन युरिया खाद प्राप्त हुआ है। इस प्रकार 1850 टन प्राप्त यूरिया खाद जिले की सभी समितियों को भेजा जा रहा है। कलेःटर श्री पुष्प ने सभी किसानों से अपीत की है कि वे नजदीकी सोसायटी से यूरिया खाद प्राप्त कर सकते है। इस के अतिरिःत मंदसौर कृषि उपज मंडी के गोडाउन नं. 5 से विपणन सहकारी समिति द्वारा भी नकद में किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है। खाद की निरंतर आवक बनी हुई है। मंगलवार शाम को एनएफएल की 700 टन खाद और प्राप्त हुई है। जिसे जिले की सभी समितियों में भेजा जाएगा।
युरिया खाद हमें चाहिये पांच कट्टे और मात्र एक कट्टा दिया जा रहा है, सुबह 8 बजे से हम लाईन में लगे हुए है लेकिन खाद नही मिल पा रहा है और एक कट्टे के 270 रू. लिए जा रहे है ।
रामदयाल, कृषक
सुबह 8 बजे से हम लाईन में लगे हुए है और दस दिन से हम युरिया खाद के लिए भटक रहे है लेकिन खाद एक कट्टा दे रहे है जबकि मुझे आठ कट्टे की आवश्यकता है और युरिया खाद के कट्टे का रेट 267 रू. है और 270 रू. लिए जा रहे है ।
बालुसिंह डांगी, कृषक
सुबह से लाईन में लगे हुए है और मात्र एक कट्टा खाद का दे रहे है जबकि एक कट्टे से काम नही चलना है पर क्या करें मजबुरी है और वह भी समय पर नही मिल पा रहा है ।
श्याम पाटीदार, अघोरिया
युरिया खाद का वितरण हो रहा है कृषि उपजमण्डी के सामने मुख्य वितरण स्थल है लेकिन वहां मुख्य मार्ग होने के कारण होने के कारण हम यहां पर गोदाम से युरिया दे रहे है, युरिया की दो गाड़ी आई है एक अनार सो बीमार की स्थिति के मद्देनजर हम किसानों को फिर भी एक-एक बोरी युरिया दे रहे है । पुलिस की मदद से यहां युरिया वितरित किया जा रहा है । युरिया खाद की दर 266 रूपये 50 पैसे है लेकिन हम्माली की वजह से हम 270 रूपये ले रहे है और खुल्ले पैसे नही है इसलिये 270 रूपये लिए जा रहे है ।
सुभाष जाट, विक्रय अधिकारी, मंदसौर
Chania