Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पानी-पर्यावरण को बचाने से प्राणियों के बचेगे प्राण
मन्दसौर निप्र । स्थानीय धर्मधाम गीता भवन में आयोजित 48वें गीता जयंती तहोत्सव एवं 45वें नि:शुल्क नेत्र शिविर के द्वितीय दिवस व्यासपीठ पर विराजित गीता भवन परम् संरक्षक अंतर्राष्ट­ीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरू 1008 स्वामी श्री रामदयालजी महाराज  मंचासीन अन्य पूज्य संत सर्वश्री गीता भवन अध्यक्ष श्री रामनिवासजी महाराज, श्री नारायणजी महाराज उदयपुर, रामस्वरूपजी महाराज इंदौर, रामनारायणजी महाराज देवास, पप्पूरामजी महाराज सूरत, ईश्वरलालजी महाराज आलोट, हरसुखदासजी महाराज ताल, ज्योतिषज्ञ लाड़कुंवर बहन का पुष्पहार समर्पित कर स्व. ठाकुर इन्द्रसिंह मण्डलोई की पुण्य स्मृति में नेत्रदान शिविर  आयोजित किया गया ।
गीता का महत्व बताते हुए आचार्य श्री ने कहा कि गीता साधारण ग्रंथ नहीं बल्कि राष्ट­ का प्राण है। यदि गीता का ज्ञान जीवित है तो संस्कार संस्कृति जीवित है। और जब संस्कार-संस्कृति हमारे जीवन के रग-रग में रम जाएगी तो समझो हम जीवित है।  जिसके पास गीता का ज्ञान है वह अपने को शरीर मन-इन्द्रियों का गुलाम नहीं समझेगा बल्कि मन इन्द्रियों, शरीर पर कंट­ोल, नियंत्रण करने वाला परमात्मा का अंश, आत्मा अनुभव करेगा, जिसकी इस प्रकार स्मृति बनी रहेगी वह फिर काम, क्रोध, मत्सर आदि विकारों से ग्रसित कैसे होगा।  आपने कहा आज देश में जितने भी कांड हो रहे है, उसका कारण है कि हम गीता ज्ञान से दूर हो गये है। विश्व जिसका अनुसरण कर सन्मार्ग की ओर प्रेरित हो रहा है और हम है और हम भटककर कुमार्ग की ओर बढ़ते जा रहे है। इससे बढ़कर देश का दुर्भाग्य और ःया होगा ? गीता जैसा वैश्विक ग्रंथ जिसका जनक भारत हैं हमारे पास होते हुए भी हम अपने आपको कितना असहाय, असमर्थ दिनहीन महसूस कर रहे है। इस पर गंभीरता से सोचना होगा।
पूज्य युवा संत श्री हरसुखदासजी महाराज के भी प्रवचन हुए। संत श्री गोविन्दरामजी ने भजन सुनाये। सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने भी गुरू महिमा पर भजन प्रस्तुत किया।  द्वितीय दिवस 12 नेत्र रोगियों का परीक्षण हुआ। नेत्र परीक्षण प्रतिदिन जारी है। अंतिम दिन ऑपरेशन योग्य सभी रोगियों का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में किया जावेगा।  सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में महिला-पुरूष सत्संग का लाभ ले रहे हैं।इस अवसर पर शिविर लाभार्थी श्रीमती विष्णुकुंवर मण्डलोई परिवार, स्वागताध्यक्ष समाजसेवी प्रवीण गुप्ता दम्पत्ती, अशोक वर्मा दम्पत्ती, सुनिल दुबे दिल्ली, हर्षद भाई डोड़िया सूरत, रमेशचन्द्र सोनी चित्तोड़, गीता भवन सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, ट­स्टी अशोक पलोड़, बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली, केशव सत्संग भवन खानपुरा अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, ऋषियानंद ट­स्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल, प्रोफेसर पी.डी. शर्मा, सुभाष अग्रवाल, सत्यनारायण पंचारिया, राजेन्द्र हाड़ा, शांतिलाल पालीवाल, रजनीश माली  आदि ने संतगणों का आशीर्वाद ग्रहण किया। 

Chania