Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 मन्दृसौर। शास.उत्कृंष्ट उ.मा.वि.मन्दसौर में 16 दिसम्बंर 2019 विजय दिवस के अवसर पर विभिन्ने कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम मुख्यिमंत्री म.प्र. भोपाल के संदेश का वाचन किया गया ।
विद्यालय के छात्रध्छात्राओं को विजय दिवस की इस पुण्यु वेला में यह शपथ दिलाई गयी की हम सब भारतीय है,जाति,धर्म,मजहब,पंथ से ऊपर देश है । हम सब का कर्तव्य  बनता है कि राष्ट­र की एकता और अखण्डरता को  अक्षुण्ण  बनायें रखेंगे, और हमारे देश के सैनिकों का यशगान करेंगे । देश के लिए अपना सर्वस्व् न्यौछावर करने की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर भारत के विकास एवं देश वासियों की खुशहाली और अमन-चौन के लिए विद्यालय परिवार ने प्रार्थना की, साथ ही सन् 1971 के युध्द में शहीद हुए सैनिकों को श्रृध्दांजली भी दी गई । संस्थां के वर्चुअल क्ला स में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बारी-बारी से सन् 1971 के युध्द पर बनी डाक्यूनमेन्ट­ीथ  फिल्मा दिखाई गयी, तथा दिसम्बंर 1971 में हुए युध्द के बारें में विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वीवराज परमार, अशोक कुमार रत्नानवत,व्या ख्यांता ने विस्तृखत जानकारी दी तथा किस प्रकार 1971 के युध्द में पूर्वी पाकिस्ताान से बाग्लांदेश का उदय हुआ और भारतीय सैना ने विजय प्राप्त् की तथा सैना के शौर्यगान का वर्णन किया । साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के दिलीप कुमार मुजावदिया, शिक्षक , मधु भट्ट, व्या ख्या7ता, किशोर सिंह तोमर, व्यायख्यांता, हरिश कुमार परिहार, उ. मा.शि.,अमजद वारसी, उ.मा. शि.  सहित समस्ति स्टा,फ सदस्यर उपस्थित रहें ।  

Chania