Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। मध्य प्रदेश में बिजली के दाम जनवरी से कुछ कम होने की उम्मीद है। तिमाही में तय होने वाला फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (Fuel cast adjustment) बिजली कंपनी (MP Power Company) घटाने जा रही है। घरेलू उपभोक्ता से अभी 30 पैसे प्रति यूनिट एफसीए वसूला जाता है, जो कंपनी अब 13 पैसे प्रति यूनिट करना चाह रही है। यानी 17 पैसे प्रति यूनिट की बचत होगी। ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी (Madhya Pradesh Power Management Company) की ओर से दिसंबर में एफसीए को लेकर प्रस्ताव बनाया गया है। थर्मल पावर प्लांट में बिजली बनाने के लिए कोयला और तेल पर होने वाले खर्च के आधार पर तीन माह का एफसीए तय होता है। कभी ये बढ़ता है तो कभी कम हो जाता है। अभी तक 30 पैसे प्रति यूनिट ये वसूला जा रहा था। इस बार कंपनी के आंकलन में 13 पैसे प्रति यूनिट एफसीए तय हुआ है।
जनवरी के बिल में मिलेगा लाभ
जनवरी के बिल में नया एफसीए लागू होगा। अभी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव पर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी मिलनी बाकी है। अयोग की सहमति के बाद ही नई दरें प्रभावी होंगी।
ऐसे समझें फायदा
300 यूनिट बिजली की खपत वाले उपभोक्ताओं को अभी करीब 90 रुपए एफसीए पर खर्च करना होता था। ये 30 पैसे प्रति यूनिट के दर से वसूला गया। अब यदि 13 पैसे प्रति यूनिट एफसीए लागू हुआ तो 300 यूनिट खपत पर 39 रुपए ही देय होगा। करीब 51 रुपए की बचत होगी।



Chania