Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

लोटस वैली का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव जलसा 14 सम्पन्न
मन्दसौर निप्र। लोटस वैली स्कूल के विरासत थीम पर आयोजित दो दिवसीय जलसा-14 में एक ही मंच पर करीब 1650 बच्चों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं की प्रस्तुतियों ने जमकर दाद भी बटोरी।
शिक्षा, संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण को लेकर सजग मंदसौर की प्रसिध्द शिक्षण संस्था लोटस वैली स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव जलसा-14 स्कूल के रेवास देवड़ा रोड़ स्थित मुख्य परिसर पर आयोजित हुआ। मुख्य परिसर पर आयोजित जलसा-14 के पहले दिन प्ले ग्रुप से लेकर सीनियर केजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां लेकर दर्शकों का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चे न केवल संचालन कर रहे थे बल्कि अपनी कला के माध्यम से देशभक्ति, विरासत, धर्म और परंपराओं का संदेश दे रहे थे। इस दौरान वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना और वेलकम डांस के साथ हुआ। छोटे-छोटे बच्चों ने आई एम सो हैप्पी, तेलगू डांस, भांगड़ा, रजवाड़ी और कोली फॉक डांस प्रस्तुत कर जमकर दाद बटोरी। इस दौरान बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश भी अपनी प्रस्तुति से दिया। विभिन्न विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां देकर समा बांधे रखा।जलसा-14 के दूसरे दिन कक्षा प्रथम से लेकर हायर सेकेण्डरी स्तर के बच्चों ने करीब 6 घण्टे की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और रोमांचित कर दिया। साथ ही  नृत्य नाटिका व अन्य कला के माध्यम से दर्शकों को कई संदेश भी दिए। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित मेरे देश की धरती और सरदार पटेल की प्रस्तुति बच्चों ने दी। साथ ही कृष्ण की चेतावनी, पशुपतिनाथ महिमा, शंकरा रे शंकरा, महिषासुर मर्दिनी और कबीर वाणी समेत धार्मिक और अन्य मुद्दों पर आधारित नृत्य और नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रही।
जलसा-14 के अवसर पर स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान भी किया गया। सरस्वती वंदना और पूजन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्रीनिवास आचार्य शिक्षण समिति के चेयरमेन जगदीश आचार्य ने किया। विद्यालय का प्रतिवेदन प्राचार्य विभा आचार्य ने प्रस्तुत किया। स्कूल के डायरेःटर विकास आचार्य ने अपनी बात के माध्यम से उपस्थित अभिभावकों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। दो दिवसीय जलसा के आयोजन में अभिभवकों ने भी मंच प्रस्तुति दी। संचालन की कमान बच्चों ने संभाली और अपनी शैली से सबको आकर्षित किया।
बच्चों के वरिष्ठ बुजुर्ग थे अतिथि - लोटस वैली स्कूल के वार्षिकोत्सव जलसा-14 के अवसर पर स्कूल की परम्परा के अनुसार स्कूली बच्चों के ही घर के वरिष्ठ बुजुर्ग इस बार भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहले दिन स्कूली बच्चे के दादाजी किरणमल गर्ग काकाजी और दादीजी देवकी जी कोठारी शामिल हुए। वही दूसरे दिन दादाजी लक्ष्मीनारायण कोठारी व दादीजी पुखराजबाई जैन मुख्य अतिथि थे। स्कूली छात्रा के नानाजी रामचंद्र पाण्डेय इंदौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। साथ ही मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी शिरकत कर संबोधित किया।



Chania