Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
नपा में हो रहा रंगरोगन, सड़कों से हटायी जा रही गंदगी, डिवाईडरों को धुलवाया पानी से
मंदसौर निप्र । अवसर का लाभ उठाने की कोशिश में नगर पालिका कोई कोर कसर नही छोड़ती है । जब-जब भी स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आगमन का आगाज होता है पूरे शहर में युध्द स्तर पर साफ सफाई शुरु हो जाती है । हर आम से लेकरखास तक को नियम और कायदों का पाठ पढ़ाया जाने लगता है लेकिन सर्वेक्षण होने के बाद वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो उठती है । न शहर की सड़कों की सफाई बराबर की जाती है और न ही गंदगी के ढेर उठाये जाते है । अब जब एक बार फिर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है, नपा ने शहर को चमकाने की कवायद शुरु कर दी है । दिन भर में तीन तीन बार सड़कों से कचरा हटाया जा रहा है, डिवाईडरों को पानी से धोया जा रहा है और यहां तक की नगर पालिका कार्यालय में भी रंगरोगन किया जा रहा है ।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर पालिका के जिम्मेदार तमगा पाने की कोशिशों में जुटे हुऐ है लेकिन वे अब तक शहर को साफ सफाई का पाठ पढ़ाने में कामयाब नही हो पाये है  कारण स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जाते ही साफ सफाई के पाठ को नपा भूल जाती है और पूरा शहर गंदगी की भेट चढ़ जाता है । अब जबकि एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है तो नपा को शहर को साफ सुथरा बनाने की याद आ गई इसके लिये नपा के जिम्मेदार पूरे शहर में पूरे-पूरे दिन दौरा कर रहे है । नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों तक की डयूटी शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्लों तक में लगा दी गई है । पूरे दिन में तीन-तीन बार सड़कों को झाड़ा जा रहा है, गंदगी के ढेर हटाये जा रहे है, नालियों और नालो की सफाई का काम युध्द स्तर पर चल रहा है, शहर की सड़कों और नाले नालियों के साथ ही डिवाईडरों तक को पानी से धोकर चमकाया जा रहा है । नपा के जिम्मदार पूरी कोशिश में जुटे है कि शहर में कहीं भी गंदगी न रह जाये लेकिन आमजन का कहना है कि नपा इतनी मशक्कत टीम के अाने से पहले करती है यदि रोज सफाई के मंत्र को नपा खुद ही अख्तियार कर ले तो शहरवासियों की भी आदत हो जायेगी और शहर गंदगी से मुक्त हो जायेगा ।


Chania