Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स इकाई का बजट 2020 पर सेमिनार सम्पन्न
मंदसौर निप्र । वर्ष 2020 का केन्द्रीय बजट काफी पेचीदगी लिये हुए है और इसका पूर्ण विश्लेषण करने के बाद ही इस पर अपने विचार व्यक्त किये जा सकते हैं। इस बजट में आयकर की विभिन्न धाराओं में 100 से भी ज्यादा परिवर्तन किये हैं। इन परिवर्तनों के चलते करदाताओं को अपना आयकर रिटर्न तैयार करते समय अनेक प्रावधानों के अनुरूप अपनी कर देयता का तुलनात्मक विश्लेषण करना होगा और यह सब अनुभवी चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट के बिना संभव नहीं है।
उक्त विचार इन्दौर से पधारे सीए मनीष डफरिया ने मन्दसौर चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स सीपीई चेप्टर द्वारा आयोजित बजट सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।  सेमिनार में रियल इस्टेट रेग्यूलेशन एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए इन्दौर के सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस एक्ट की स्थापना से प्रापर्टी में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी राहत प्राप्त हुई है। यह एक्ट निवेशकों के हितों का संरक्षण करने में सक्षम सिध्द होता दिखायी दे रहा है।
 प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए मन्दसौर सीपीई चेप्टर के कन्वेनर सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि अपनी स्थापना की 13 वर्ष की अल्प अवधि में ही मन्दसौर सीपीई चेप्टर ने अपने प्रयासों से यहाँ सीए का परीक्षा केन्द्र स्थापित कराने में सफलता हासिल की है। अपनी सक्रिय गतिविधियों के चलते ही मन्दसौर सीपीई चेप्टर को सेन्ट््रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा स्टार चेप्टर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। सेमिनार को संबोधित करते हुए सेन्ट््रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सीए चर्चिल जैन ने बताया कि काउंसिल द्वारा चलायी जा रही समस्त गति विधियों में मन्दसौर सीपीई चेप्टर की सक्रिय भागीदारी रहती है और यहाँ के परीक्षा केन्द्र की वजह से अनेक विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा है।  कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन द्वारा किया गया। अतिथि परिचय सीए अंकुश जैन व सीए अर्पित नागदा द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, विनय अग्रवाल, रितेश पारिख, प्रतीक डोसी आदि ने किया।  आभार प्रदर्शन डिप्टी कन्वेनर सीए मयंक जैन ने किया।
Chania