Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। पुलिस तथा प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कुछ दिनों पूर्व माफियां का सफाया अभियान चलाया गया था जिसमें कोतवाली के सामने स्थित एक बिल्डिंग पर भी कार्यवाही की गई थी । कॉम्पलेक्स में व्यापार-व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की पीड़ा को लेकर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी से मुलाकात की । चर्चा कर व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया । इधर एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि वह अपनी और से लीगल जानकारी उपलब्ध कराएें जिसके बाद हरसंभव मदद उनकी की जाएगी । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित जिलें में माफियां की कमर तोड़ने के लिए प्रशासन , नगरपालिका तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, माफियाओं की अचल सम्पत्ति जिसका निर्माण नियम विरुध्द किया गया हो उस पर कार्यवाही करते हुए जमीदोज करने की कार्यवाही की गई थी । इसी कड़ी में कोतवाली के सामने स्थित कॉम्पलेक्स जिसमें सुधाकर राव मराठा की भी हिस्सेदारी बताई गई थी उसे पुरी तरह से नेस्त-नाबुत कर दिया था।  विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने बताया कि प्रदेश मुखिया कमलनाथ के द्वारा दिए गए आदेशो के बाद भोपाल स्तर के अधिकारियों ने पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी बेकसुर निर्दोष पर कार्यवाही कर उसे परेशान न किया जाएं । ऐसे में कोतवाली के सामने स्थित कॉम्पलेक्स की छोटी-छोटी दुकानों को छोटे-छोटे व्यापारियों ने जैसे-तैसे कर यहां तक की कई व्यापारियों ने लोन तक उठाकर व्यापार के लिए दुकानें खरीदी थी । खरीदी के वक्त या किसी भी प्रकार की बातचीत के दौरान व्यापारियों को ऐसी कोई जानकारी नही मिली थी कि इस कॉम्पलेक्स के अंदर आरोपी सुधाकर राव मराठा की हिस्सेदारी या कोई भी किसी प्रकार का हस्तक्षेप है । आज इन व्यापारियों के सामने भुखे मरने या यूं कहे कि यह व्यापारी सड़क पर आ गए है । मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों की समस्या को लेकर चर्चा की गई है । एसपी ने भी सकारात्मक जवाब देते हुए कहा है कि व्यापारी लिगल दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिसके बाद संभवतः प्रयास कर नगरपालिका के नियमों को ध्यान में रखते हुए पुनः निर्माण की अनुमति व्यापारियों को दी जाएगी । व्यापारी भी अपने नुकसान को एक तरफ रखते हुए पुनः एकजुट होकर निर्माण कर अपने कार्य को वापस प्रारंभ करेेंगे । 





Chania