Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पुतला दहन के दौरान पुलिस तथा भाजपाजनों के बीच हुई झुमा-झटकी
मंदसौर निप्र। श्रीकोल्ड चौराहे से भुनियाखेड़ी तक की सड़क जर्जर अवस्था में हो चुकी है इसको लेकर पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चुके है। स्वयं विधायक यशपालसिंह सिसौदिया भी सड़क को लेकर सड़क पर धरना दे चुके है बावजुद इसके इस समस्या की और किसी का भी ध्यान नही जा पाया है । सड़क की दुर्दशा को सुधारने को लेकर भाजपा उत्तर मण्डल पदाधिकारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर पीडब्ल्यूडी मंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी का आयोजन किया । इधर पुतला दहन को रोकने को लेकर पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था की थी ।
जानकारी के अनुसार जैसे ही पुतला दहन का आयोजन विरोधकर्ताओं ने किया वैसे ही पुलिस  ने भी पुतले को छिनने का प्रयास किया जिसके बाद पुतले के दो टुकड़े हो गए । भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतले के टुकड़े को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया । यहां कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । भाजपा उत्तरमण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रदर्शन किए जा चुके है लेकिन कांग्रेस की कुंभकर्णी सरकार तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री के कानो पर जूं तक नही रेंग रही है । प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते है। मण्डी व्यापारी भी इस सड़क को लेकर प्रदर्शन कर चुके है। बावजुद इसके सरकार जागने का नाम नही ले रही और ना ही सड़क की दुर्दशा सुधारने के कोई प्रयास किए जा रहे है । उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुछ दिनों पूर्व खस्ता हाल सड़क के चलते एक मण्डी व्यापारी के साथ लूट की घटना होते-होते रह गई । हालांकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को धरदबोचा है ।

Chania