Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 घर की छत, बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर की ध्वनि
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान और पूरे राष्ट्र के साथ ही मंदसौर जिले की जनता भी अपने घर की छतों, बालकनी और दरवाजों पर खड़े होकर एक साथ करतल ध्वनि के साथ कोरोना के योद्धाओं को सलामी दी।
 पूरे शहर में 5 बजते ही एक जुनून सा छा गया। हर तरफ कहीं पटाके, कही थाली तो कहीं घंटे- घड़ियाल की आवाजें गूंज रही थी। हर शहरवासी अपने घर की छत पर खड़ा था, कोई घर की बालकनी पर खड़ा था, कोई घर के दरवाजे पर खड़ा होकर कोरोना के योद्धाओं को सलामी दे रहा था और साथ में दे रहा था एक संदेश कि किसी भी आपदा से लड़ने के लिए पूरा राष्ट्र एकजुट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू के साथ ही पूरे देशवासियों से आह्वान किया था कोरोना से लड़ने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्सा कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी और मीडिया कर्मी निरंतर काम कर रहे हैं। देश की जनता 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए अपने घर की छत पर बालकनी में या फिर दरवाजे के बाहर खड़े होकर करतल ध्वनि करें और इन योद्धाओं का आभार व्यक्त करें ।इस आह्वान के चलते मंदसौर शहर और पूरे जिले भर में नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ कोरोना के योद्धाओं का आभार व्यक्त किया।

वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कारण भी था प्रधानमंत्री की अपील के पीछे

कहा जा रहा है प्रधानमंत्री की अपील के पीछे वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कारण भी था। कहा जाता है काँसा धातु व पीतल धातु से उत्पन्न ध्वनि सूक्ष्म ध्वनि तरंगे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक ऊर्जा पैदा करती हैं जिनका मान गीगा हर्ट्ज GHZ व टेरा हर्ट्ज THZ तक पहुँचता है,जब हम किसी काँसे के बर्तन को निर्धारित चोट से कम व ज्यादा जोर से बजाते हैं तो ध्वनि तरंगे कम से अधिकतम मोड में प्रवेश करती हैं, जो एक EM या इलेक्ट्रो मेगेनेटिक ऊर्जा क्षेत्र पैदा करती हैं, जिस क्षेत्र के सम्पर्क में आने से वायरस या विषाणु कंपन महसूस करता है, कोरोना वायरस की बाहरी मेम्ब्रेन बहुत ही कमजोर है जिससे इसे द्विपक्षीय ध्रुवीय क्षेत्र यानी dipole में आते ही वायरस का न्यूक्लियस टूटने लगता है तथा ये निष्क्रियता की तरफ बढ़ जाती है।
माइक्रोवेव थ्रेशहोल्ड एनर्जी कंपन जो काँसे के बर्तन को कम से तीव्रता की तरफ बजाते हुए पैदा की जाती है, इसी प्रकार शंख ध्वनि भी तीव्र थ्रेशहोल्ड पर बजा कर उच्च माइक्रोवेव तरंगे पैदा करती हैं जो कंपन करके वायरस के आउटर सेल यानी बाहरी कवर को माइक्रोवेव इलेक्ट्रो मेगनेटिक किरणों से थरथराहट से तोड़ देती है। इसलिये प्रधानमंत्री का यह आव्हान कोरोना से लड़ने में महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता हैं।
Chania