Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

उज्जैन में कोरोना से मृत युवक के साथ रहने वाले दलौदा के तीन बच्चोंसहित वृध्दा भी क्वारंटाईन
जनसारंगी/मंदसौर
भीलवाड़ा से मंदसौर जिले के नगरी और पलासिया आने वाले दो लोगो मेें कोविड -19 के लक्षण सामने आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने उन्हेंतत्काल क्वारंटाईन सेंटर पर लाकर आईसोलेट कर दिया । इससे पहले उज्जैन में कोरोना से मृत हुऐ युवक के साथ पार्टी में शामिल दलौदा के तीन बच्चों सहित वृध्दा को भी आईसोलेट कर दिया गया साथ ही बुधवार की सुबह मृत होने वाले दशरथ नगर क्षेत्र के वृध्द के पॉच परिजनों और पॉच किरायेदारों सहित 23 लोगो को आईसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है ।
क्वारंटाईन सेंटर के प्रभारी मेडिकल विशेषज्ञ डॉ डीके शर्मा ने बताया कि नगरी का एक और पलासिया का एक व्यक्ति भीलवाड़ा जाकर आया था, वहां से आने के बाद इन्हें आईसोलेट किया गया था । आज इनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल इन्हें क्वारंटाईन सेंटर पर भर्ती किया गया ।
इसके अलावा मंगलवार की रात को मृत होने वाले नाथुलाल का भी सेंपल जांच के लिये भेजा गया है । ऐहतियातन उनके दशरथ नगर में रहने वाले पॉच परिजनों और पॉच किरायेदारों को भी क्वारंटाईन किया गया है । साथ ही बिते दिनों उज्जैन में कोरोना वायरस के कारण संतोष वर्मा की मौत हुई थी जिनका परिवार दलौदा में भी रहता है । मृतक नीमच में जिस जन्मदिन की पार्टी में था वहां दलौदा की 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 10 से 18 वर्ष के तीन पोते पोतियों के साथ शामिल हुई थी । चारों  18 मार्च को  ट­ेन से दलौदा आये थे उसके बाद से घर पर ही थे । चारो को क्वारंटाईन कर जांच के लिये सेंपल भेजे गये है । क्वारंटाईन सेंटर पर अब तक 23 लोगो को भर्ती किया जा चुका है लेकिन किसी की भी अब तक कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट नही है ।


Chania