Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

500  रु मूल्य का पैकेट फोन पर आ जाएगा घर, जिसमें शामिल है आटा, दाल सहित किराने का परचुनी सामान
मन्दसौर निप्र। कोरोना के चलते मंदसौर में कर्फ्यू लगा है जिसके कारण किराने की दुकानें भी नहीं खुल रही है। ऐसे में प्रशासन और नगर पालिका ने आवश्यकता पड़ने पर घर-घर किराना सामान भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका ने 500 रुपए मूल्य का एक पैकेट तैयार किया है जिसमें जरूरी सामान की सारी चीजें आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चाय, साबुन,पेस्ट सहित मसाले शामिल है। उपभोक्ता यदि मोबाइल पर सूचना करेंगे तो तत्काल उनके घर यह सामान पहुंच जाएगा जहां निर्धारित राशि देखकर नागरिक इस पैकेट को खरीद सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सविता प्रधान ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण शहर में कर्फ्यू लगाए जाने के कारण अति आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें संपूर्ण सामग्री का एक पैकेट तैयार किया गया है जिसका मूल्य 500 रु है।उपभोक्ता को अपना नाम एवं पता निर्धारित मोबाइल नंबर पर बताना होगा । सामग्री उसके घर पहुँच जाएगी जहां निर्धारित राशि देकर सामान लिया जा सकेगा। नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए पैकेट में रखी सामग्री के अतिरिक्त कोई भी अन्य सामग्री नहीं दी जाएगी। यह पैकेट लेते ही तत्काल 500 रु देना होंगे जिसमें चिल्लर नहीं ली जाएगी तथा एक बार में 4 से अधिक पैकेट नहीं दिए जा सकेंगे। एक बार देने के बाद पैकेट वापस भी नहीं लिया जाएगा।
500 रु के पैकेट में यह सामान है
आटा 5 किलो 140 रु,चावल 1 किलो 50 रु,दाल 500 ग्राम 50 रु, तेल 500 ग्राम 50 रु शक्कर 1 किलो 38 रु,चाय 100 ग्राम 30 रु, पोहा 500 ग्राम 25 रु, बिस्कुट एक पैकेट 5 रु, नहाने का साबुन1 नग 10 रु, कपड़े धोने का साबुन 1 नग 10 रु,नमक 1 किलो 10 रु, हल्दी 100 ग्राम 25 रुपए, धनिया 100 ग्राम 20 रुपए ,गरम मसाला 10 रु, टूथपेस्ट एक नग 10 रु का शामिल है।
इनसे करना होगा संपर्क
 नगर पालिका द्वारा तैयार कराए गए खाद्यान्न के इस पैकेट को मंगवाने के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पवन टिप्पण से मोबाइल नंबर 9039186162, तथा विनोद सिसोदिया से मोबाइल नंबर 9926046317 तथा दोपहर 2 से रात्रि 8बजे तक अतुल साहू से मोबाइल नंबर 7067694514 तथा नवीन सिसोदिया से मोबाइल नंबर 94251 23686 पर संपर्क किया जा सकता है।
Chania