Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


महिलाएं और युवतियां भी दिख रही गाड़ियों पर,पुलिस ने जप्त की गाड़ियां
मंदसौर निप्र। जनकुपूरा के महाजन मोहल्ले में कोरोना का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इस पूरे क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में सघन बैरिकेटिंग कर आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन जनकुपूरा इतना सघन क्षेत्र है कि केवल बैरिकेडिंग करने से ही काम नहीं चल रहा और ना ही पुलिस इस पूरे क्षेत्र पर नजर रख पा रही है ऐसे में अब पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से इस पूरे क्षेत्र पर निगाह बनाए हुए हैं जो भी व्यक्ति घरों से बाहर निकल रहा है तुरंत ड्रोन की पकड़ में आ रहा है और उसके आधार पर पुलिस वहां पहुंच कर लोगों को समझाइश दे रही है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है।दूसरी तरफ पूरे शहर में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कर्फ्यू को भी नहीं मान रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं। इसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल है ऐसे लोगों को पुलिस ने आज भी समझाइश दी और कई लोगों की गाड़ियों को भी जप्त कर लिया।
मंदसौर में जनकुपूरा पुराना क्षेत्र है जहां कई छोटी-छोटी गलियां है, बड़ी-बड़ी गुवाडिया है जो एक तरफ से शुरू होकर दूसरे रोड पर खत्म होती है। ऐसी गलियों और गुवाडियो के बारे में शायद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से जानकार नहीं होगा। ऐसे में इस कंटेंटमेंट झोन पर नजर बनाकर रखना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे क्षेत्र की कई गलियों बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से ब्लॉक कर रखा है ।लगातार जनता से अपील भी की जा रही है कि इस क्षेत्र में संक्रमित मरीज मिला है इसलिए सावधानी बरतें अपने घरों में ही रहे।परंतु जनकुपुरा की इन पतली- पतली गलियों में सब लोगों के मकान पास -पास हैं, घनी बस्ती होने के कारण लोग अपने मकान से बाहर निकल ही रहे हैं जिन पर पुलिस की नजर भी नहीं पढ़ पा रही है। ऐसे में शनिवार को पुलिस ने नया तरीका निकाला और इस पूरे क्षेत्र की गलियों और गुवाडियो पर ड्रोन की मदद से नजर रखने का काम शुरू किया गया। ड्रोन में जैसे ही किसी व्यक्ति की आवाजाही दिखती है तत्काल वहां तैनात पुलिस जवान को इत्तला किया जाता है जवान मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाता है और घरों में ही रहने के लिए समझाइश देता है।
दूसरी तरफ मंदसौर शहर में अभी भी कई लोग मानने को तैयार नहीं है। अब शहर की सड़कों पर बिना वजह घूमते हुए महिलाएं और युवतियां भी दिखाई दे रही है जो गाड़ियों पर सवार होकर शहर में निकल पड़ती है जबकि गाड़ियां तो पूरी तरह से प्रतिबंधित ही है। ऐसे में शनिवार को भी पुलिस ने गाड़ियों को जप्त किया कई लोगों को गाड़ी जप्त कर पैदल ही अपने घरों की तरफ रवाना किया और उन्हें समझाइश भी दी कि बाहर निकलना उनके ही स्वास्थ्य के लिए घातक है इसलिए घरों में रहें स्वस्थ रहें।
Chania