Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
दुकाने नही खुली,एहतियातन कटेन्मेंट एरिया  सेनेटाइज
मंदसौर निप्र।  कोरोना वायरस में मंदसौर को बड़ी राहत मिल दिख रही थी लेकिन शनिवार की रात गुदरी क्षेत्र में मिले पॉजीटिव मरीज से एक बार फिर शहर की चिंता बढ़ गई है।इसके साथ ही मन्दसौर में कोरोना के 9 मरीज हो चुके है और कोरोना से दूसरी मौत हो गई।। कोरोना प्रभारी डॉ डी.के शर्मा ने बताया कि 22-23 अप्रेल को गुदरी के रहने वाले वृद्ध की मौत हो गई थी स्वास्थ विभाग की टीम ने संदिग्ध मानते हुए सेम्पल लिया जो पॉजिटिव आया इसके तत्काल बाद मृतक मृतक के संपर्क में आए करीब 40 लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन ने गुजरी क्षेत्र को कंटेंटमेंट झोंन घोषित कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। उसके अलावा रविवार को बाजार भी नही खुलने दिया गया।
उधर मंदसौर  की पहली कोरोना संक्रमित यूवती को 14 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बाद शनिवार की शाम को उसका सैंपल लिया गया जो सुबह 4 बजे जांच के लिए गया है,सोमवार को इसकी रिपोर्ट आ सकती है यदि यह रिपोर्ट नेगेटिव आई तो 24 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी एक बार फिर से उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे घर भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार  जिले में अब तक 8 को कोरोना पॉजिटिव मिले हैंं इसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है।7 मरीजो  का ईलाज मंदसौर के सिद्धिविनायक स्थित कोविड-19 में चल रहा है, एक महिला का उपचार  इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा है। कोविड सेंटर में भर्ती 6 मरीजों को अपने घर जाने का इंतजार है सबकी तबियत ठीक है। लेकिन नियमानुसार पॉजिटिव आने के बाद 14 दिन वे उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा  यदि वह नेगेटिव आया तो 24 घंटे के भीतर एक बार फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा यदि वह भी नेगेटिव आया तो फिर उन्हें घर जाने की अनुमति मिल जाएगी। ऐसे में मंदसौर शहर की पहली कोरोनावायरस यूवती को कल यानी 24 अप्रैल को 14 दिन पूरे हो गए। जिसके बाद शनिवार को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लिया गया जो रविवार की सुबह 4 बजे लैबोरेट्री भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट यदि नेगेटिव आ गई तो उसके 24 घंटे में दोबारा सैंपल लिया जाएगा और यदि वह भी नेगेटिव आया तो युवती को घर भेज दिया जाएगा। इसी तरह खिलचीपुरा की महिला को 4 दिन बाद  28 अप्रेल को 14 दिन पूरे होंगे,उसके 1 दिन बाद 29 अप्रैल को मंदसौर के 2,पिपलिया पंथ के 1 और भैसोदा के एक व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा और इसके बाद 30 अप्रैल को बोलिया के युवक का सैंपल लेकर भेजा जाएगा सभी की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा।


Chania