Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म



मंदसौर निप्र। सोमवार की सुबह एक बार फिर शहर में गली-मोहल्लो में स्थित किराने की दुकाने खुली जहां सोश्यल डिस्टेसिंग का पुरी तरह पालन कराया गया वहीं राशन की दुकानों पर लोग माने ही नही उन्होने सोश्यल डिस्टेसिंग का खुद पालन करने के बजाय गोलो को अपने थेलो को रख दिया और खुद भीड़ जमाकर बैठक गए । ऐसे मे सेल्समेन ने पुलिस को बुलाया और सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए ।
रविवार की रात को प्रशासन ने एक बार फिर किराना दुकाने खोलने का निर्णय लिया जिसके अनुसार सुबह 6 से 10 बजे तक फूटकर किराना दुकानों को दुकान खोलने की अनुमति थी इसी अवधि में होलसेल दुकानदारों को दुकान पर जाकर सप्लाय करने की इसी के तहत सुबह दुकाने खुली, किराना दुकानों के बाहर पुलिस की माकूल व्यवस्था थी जहां जो भी सोश्यल डिस्टेसिंग का पारलन नही कर रहा था उन्हें पुलिस ने समझाईष दी और दुकानों को भी चेताया जिसके बाद सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन हुआ इसी दौरान पुरे शहर भर मे पुलिस गश्त भी करती रही । दुकाने गली-मोहल्लो की खुली थी जिसमें वाहन लेकर जाने की अनुूमति नही थी ऐसे में किसी को भी पुलिस ने दो पहिया वाहन से नही जाने दिया जो लोग वाहन लेकर निकले थे उनके वाहनों को जप्त कर लिया । और उन्हें पैदल ही सामान लेकर घर जाने के लिए कहा गया । इसके साथ ही नाहर सैय्यद रोड़ पर राशन लेने के लिए लोगों की लंबी कतारे देखी गई लेकिन यहां सेल्समेन के बार-बार समझान ेके बाद भी लोग सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रहे थे वे बजाय खुद सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करने के अपना सामान सोश्यल डिस्टेसिंग में रखकर खड़े हो गए थे और भीड़ जमा कर रहे थे ऐसे में जब सेल्समेन की नही सुनी तो उसने तत्काल पुलिस को इत्तला किया पुलिस मौके पर पहुंची और वहां भीड़ जमा कर रहे लोगों को हिदायत दी ।
Chania