Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मन्दसौर जनसारंगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए  लॉक डाउन चल रहा है , लॉक डाउन होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के कई  मार्गो को वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर बंद किया गया है, बाजार खोलने में छूट के कारण कुछ रास्ते खोले गये है।
 यातायात प्रभारी धनन्जय शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ विशेष प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निर्धारित रोस्टर अनुसार खोलने की अनुमति दी गई है।,, रास्ते बंद होने से जनता को परेशानी बाज़ार क्षेत्र में पहुंचने में ना हो इस के लिए आमजन की सुविधा के लिये कुछ रास्ते प्रारंभ किये गए हैं। जिसके अनुसार

अभिनन्दन क्षेत्र, नई आवादी क्षेत्र,। जनता कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, आदि क्षेत्र के लोग यदि घंटाघर नेहरू बस स्टैंड , काला खेत, दया मंदिर, सम्राट मार्केट क्षेत्र में जाना चाहते है वे निम्न मार्ग से जावे
१-  बीपीएल चौराहा से पुलिस पंप से अम्बेडकर चौराहे से कैलाश मार्ग, होते हुए नेहरू बस स्टैंड, कालाखेत, घंटाघर, सम्राट मार्केट जा सकते है।
२- संजीत रोड, किटियानी,  रामटेकरी,नाहर सय्यद, जग्गाखेड़ी, यश नगर, गांधी नगर क्षेत्र से, मार्केट क्षेत्र घंटाघर, काला खेत, सम्राट मार्केट, नेहरू बस स्टैंड जाने के लिए ।
श्री कोल्ड, एमपी बस स्टैंड, नया पूरा रोड, शुक्ला चौक, होकर जा सकेगे,,।।

इसी प्रकार खानपूरा, बरगुण्डा मोहल्ला क्षेत्र के लोग यदि नई आबादी , अभिनन्दन क्षेत्र में अथवा मार्केट क्षेत्र में जाना चाहते है वे राजा गुलाब तिराहे से, पशुपतिनाथ बड़ी पुल से कोर्ट परिसर , मछली मार्केट, अम्बेडकर चौराहा, पुलिस पंप, बीपीएल चौराहा हो कर जा सकते है ।


जो मार्ग पूर्ण रूप से बंद है उनकी जानकारी इस प्रकार है,।
१- गांधी चौराहे से बालाजी मंदिर
२- गांधी चौराहे से बालागंज काला खेत मार्ग।
३ गांधी चौराहे से, सेवा एजेंसी वाला मार्ग।
४- नर्सेज क्वार्टर से भगत होटल मार्ग।
५- एमपी बस स्टैंड से बीपीएल चौराहे तक के समस्त छोटे बड़े रास्ते।
६- होटल सिटी क्राउन से बंटी पान चौराहा मार्ग।
७- गुप्ता कचोरी से अफीम गोदाम रोड ओर पोस्ट ऑफिस मार्ग,
८- रेलवे स्टेशन से उधम सिंग चौराहा तक का मार्ग
९- संजीत नाके से अभिनन्दन जाने वाला मार्ग,। 
१०- प्रताप गढ़ पुलिया से धान मंडी, सदर बाजार मार्ग
११- घंटा घर से सम्राट मार्केट मार्ग, 
१२- घंटा घर से सदर बाज़ार मार्ग।
१३ - नया पूरा रोड को काला खेत से जोड़ने वाले मार्ग, जैसे, मोदी पान कॉर्नर, पाताल लोक वाली गली, माहेश्वरी धर्मशाला वाला मार्ग,, पूर्ण रूप से बंद किया गया है । 
१४- ए टू जेड के सामने से जनता कॉलोनी जाने वाला मार्ग।

Contenment ज़ोन शामिल नहीं है।
Chania