Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कोरोना संदिग्धो का ईलाज करने वाले तीनो डॉक्टरो की रिपोर्ट भी नेगेटिव
मंदसौर । कोरोना सेन्टर पर क्वारंटीन किए गए कोरोना संदिग्धो का उपचार करने वाले तीनो डॉक्टरों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई जो नेगेटिव पाई गई है । बुधवार को मन्दसौर में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया, तथा नीमच में 7 नये मरीज मिले है।इसके अलावा  नीमच के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के सम्पर्क में आने वाले दलौदा के दो लोगों को क्वारंटीन किया गया है नीमच के कोरोना मरीजो को लेकर मंदसौर प्रशासन भी पुरी तरह सचेत है ।
जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया की 22 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 50 वर्षीय एक महिला पॉजिटिव आई है महिला गुदरी परिवार से ही जुड़ी हुई है। इसके साथ ही 3 और पॉजिटिव आये जो पहले से कोरोना पॉजिटिव थे और सिद्धिविनायक अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। उधर नीमच जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने बताया कि आज 13 मई की शाम को अभी कुल 116 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है , इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । पॉजिटिव पाए गए लोगों में 6 नया बाजार क्षेत्र और 1 मेहनोत नगर क्षेत्र से है।
जानकारी के अनुसार मन्दसौर क्वारंटीन सेन्टर पर उपचार करने वाले कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. डी.के.शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. राजेश बोराना की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है इससे पहले जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला का उपचार करने वाले मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रम अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता गेहलोत और डॉ. पूजा वर्मा की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है ।

 जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 18245 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 18245 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 6559 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 70 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 11616 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 1053 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1000 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 56 पोजिटीव, 7 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया। 855 नेगिटिव पाये गये है।
Chania