Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

अफरा -तफरी का माहौल बना, पुलिस जनहित में लिया निर्णय, सुबह 6 से 12 और शाम 4 से 7 बजे तक खूलेगा बाजार
मंदसौर निप्र। कोरोना संक्रमण को लेकर जनता जागरूक होने  के लिये तैयार नहीं है लॉक डाउन में पिछले दो दिनों से प्रशासन ने पर्याप्त छूट दी इसका बेजा फायदा लोगों ने उठा लिया बाजार में जमकर भीड़ जमा कर दी जिससे लॉक डाउन का मतलब ही खत्म हो गया और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया ऐसे में प्रशासन ओर पुलिस ने तत्काल निर्णय लेकर बाजार को बंद कराने का ऐलान किया और नया शडयूल तैयार किया इसके अनुसार रोस्टर अनुसार सुबह  6 से दोपहर 12 बजे तक ओर शाम को 4 से 7 बजे तक बाजार खुलेगा। उधर अचानक से बाजार बंद कराने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया लेकिन पुलिस ने पूरी सख्ती के साथ बाजार में सन्नाटा करा दिया।
तय रोस्टर के अनुसार गुरूवार की सुबह बाजार खुल गये थे जिसकें बाद बाजार में भीड़ भी खुब हो गई थी। भीड़ में आवश्यक काम से कम लोग आएं थे लेकिन बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी। बाजार में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई मेला लग गया हो, लोगों को कोरोना संक्रमण का डर ही नहीं था जबकी प्रशासन ने बाजार इसलिये खुलवाया था कि लोगों को राहत मिले लेकिन जनता छूट का बेजा फायदा उठा लिया और बाजार में जमकर  भीड़ जमा कर दी।ऐसे में पुलिस ने डिंडोरी पिटवाई और बाजार बंद कर घरों में जाने का ऐलान किया। एसपी सिध्दार्थ चौधरी ने बताया कि छूट जनता की सुविधा के लिये दी गई थी लेकिन लोग अपने घरोेंके आसपास की दूकानों से खरीददारी करने के बजाय दूर तक बिना वजह ही जा रहे है कई लोग तो बिना काम के ही घर से निकल रहे है जबकी कोरोना संक्रमण से बचने के लिये घरों में रहना जरूरी हैं। बाजार में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बाजार को बंद कराया गया हैं । प्रशासन नया शडयूल तय कर रहा है संभावना है कि नये शडयूल में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक आवश्यक दूकाने खुलेगी इसके अतिरिक्त समय में पूरा बाजार बंद रहेगा।
 
 
 
Chania