Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मदारपुरा का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस के आते ही लगाई दौड़
मंदसौर निप्र । कोरोना से चल रही जंग में लॉक डाउन की कुछ लोग जागरुकता के अभाव में धज्ज्ाियां उड़ा रहे हैं। पहले पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरिकेड  लगाए थे। उसे लोगों ने लांघा और लॉक डाउन का उल्लंघन किया,अब लोग बेरिकेड हटाकर नियमों की धज्ज्ाियां उड़ा रहे हैं।
मदारपुरा में बेरिकेड और अन्य संसाधनों द्वारा लॉक डाउन के चलते रास्ता बंद किया गया है। रात को कुछ लोगों द्वारा बेरिकेड को हटाकर रास्ते को खोलने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। इस संबंध में एक वीडियों भी वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों ने दौड़ लगा ली। कोतवाली पुलिस के अनुसार लोगों का कहना था कि घूमकर आना पड़ता है। इसलिए बेरिकेड हटा रहे थे। पुलिस का कहना है कि उच्चाधिकारियों से पूछकर परिस्थिति अनुसार बेरिकेड हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेरिकेड हटाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जबकी सोश्यल मीडिया पर  वायरल विडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गणपति चोक ओर मदार पूरा के बीच पुलिस के द्वार मार्ग को बंद करने के लिए बेरिकेटस लगाए गए है, उसे कुछ असामाजिक तत्व रात्रि में  हटाने का प्रयास कर रहे है,बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्यवाही इस दिशा में नही की थी। उल्लेखनीय है कि मदार पूरा का यह क्षेत्र अति संवेदनशील होकर कई बार यहा छोटी बड़ी घटनाए  हो चुकी है।यही नही हाल ही में कुछ माह पूर्व घटित एक घटना के बाद पुलिस को कई दिनों तक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रखना पड़ा था। पुलिस को गंभीरता से इस मामले को लेकर असामाजिक तत्वों की पहचान वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य माध्यमो से करते हुए यह पता करना चाहिए था कि इन बदमाशो की रात्रि में बेरिकेटस हटाने के पीछे  क्या मंशा रही है ...। इधर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगो का  कहना है करीब 8 से 10 लोगो के द्वारा बदमाश इस प्रकार के घटना क्रम को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है यह तो जागरूक लोगो ने वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी वरना यह लोग अपने मंसूबों में सफल हो जाते।

Chania