Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

खाद्य मंत्री राजपुत ने विडियो कान्फ्रेसिंग से की चर्चा, एपीएल परिवारों को लाभांवित करने का मुद्दा उठाया विधायक सिसौदिया ने
मंदसौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 मई से लॉक डाउन 4  नए स्वरूप में लागू करने की घोषणा के बाद मंदसौर में लॉक डाउन किस तरह जारी रहेगा इसको लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविन्दसिंह राजपुत ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की । बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प और जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता मौजुद थे ।
बैठक में मंदसौर-नीमच जिले के लॉक डाउन के स्वरूप पर चर्चा हुई जिसमें नीमच जिले के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्ती के साथ लॉक डाउन लागू रखने का सुझाव दिया वहीं मंदसौर जिले में राहत के साथ लॉक डाउन जारी रखने का मंतव्य सामने आया । जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मंत्री श्री राजपुत को अवगत कराया कि मंदसौर में भी कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है ऐसे में लॉक डाउन रहना चाहिए प्रशासन ने पहले ही इसका स्वरूप दो दिनो से बदल दिया है सभी प्रकार के सामानो की दुकानो को पर्याप्त छूट दे दी गई है रोस्टर के अनुसार जो श्योडयूल बनाया गया है उसी के अनुरूप लॉक डाउन चलता रहे क्योंकि सभी आवश्यक सामग्री के साथ ही कृषि मण्डी में भी सौदा पत्रक और निलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है अब इससे ज्यादा छूट की वर्तमान में आवश्यकता नही है । ऐसे में सहमति बनी की लॉक डाउन के वर्तमान स्वरूप को ही निरन्तर रखा जाऐ ।
बैठक में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने एपीएल परिवारो के हितो से जुड़ा मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार की योजनाओं से गरीब परिवार लाभांवित हो चुके है लेकिन एपीएल परिवारो को लाभ नही मिला है शासन की जनकल्याण कारी संभल योजना में जनहितेषी प्रावधान है इस महत्वपूर्ण योजना में एपीएल परिवारो को लाभांवित किया जाऐ । इसके साथ ही गेहू उपार्जन की तिथि और केन्द्रो की संख्या बढ़ाऐ जाने की भी आवश्यकता है क्योंकि छोटे किसानों से खरीदी हो चुकी है अब बड़े किसानो से खरीदी हो रही है । उनका माल ज्यादा होने के कारण समय भी लग रहा है । ऐसे में उपार्जन की तिथि 30 तारीख से आगे बढ़ाऐ जाने की आवश्यकता है और केन्द्र भी बढ़ाऐ जाऐ ताकि केन्द्रो पर भीड़ एकत्रित नही हो । विधायक श्री सिसौदिया के सुझाव पर मंत्री श्री राजपुत ने आश्वस्त किया कि इन महत्वपूर्ण सुझाव पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा करेंगे और जनता के हित में निर्णय करेंगे ।

Chania