Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर । कोरोना महामारी से ग्रसित क्षेत्रों में विशेष सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स का क्षेत्रवासी बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत एवं अभिनंदन  कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंदसौर के महाजन मोहल्ले का सामने आया जहां के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए थे उसके पश्चात जनकुपूरा के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया था जिसमें पूरी तरह आवाजाही प्रतिबंधित थी ऐसे में सहकारी उचित मूल्य  की दुकानें चलाने वाले सेल्समैनो की सेवा कार्यों में शासकीय स्तर पर सेवा ली जा रही एसे मे  जनकुपूरा के कंटेंटमेंट क्षेत्र में सेवाएं देने वाले सेल्समैन व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वमोहन अग्रवाल की उल्लेखनीय सेवाओं को लेकर महाजन मोहल्ले के रहवासियों ने करतल ध्वनी से स्वागत करते हुए पुस्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया ।
उल्लेखनीय हैं कि महाजन मोहल्ले मे एक युवक मे  कोरोना  पाजिटिव लक्षण पाये जाने पर जनकुपुरा  मे 15 अप्रेल से 5 मई  बीस दिवस तक सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित होने के कारण बंद था । पूरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को किराना सामग्री , सब्जी , दूध दवाई सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता होने पर सेल्समैन व सामाजिक कार्यकर्ता विश्व मोहन अग्रवाल से सम्पर्क साधा जा रहा था । इस अवसर पर क्षेत्रवासीयो  ने कहा कि श्री अग्रवाल ने  बखूबी अपने सेवा कार्य को निभाया उसी का परिणाम है कि आज हम सभी क्षेत्रवासी महाजन मोहल्ले के निवासी पूरे उत्साह के साथ स्वागत व सम्मान कर रहे हैं यह सम्मान संकट के समय संकट मोचन के रूप में किए गए सेवा कार्यों का प्रतिफल है जब जब भी हमारे क्षेत्र में कोई आवश्यकता हुई और हमने श्री अग्रवाल को सूचना दी वे तत्काल हम से संपर्क करके हमारी हर आवश्यकता की  पूर्ति सुनिश्चित कराने में लगे रहे ऐसे  सेवाभावी का आज हम सम्मान करके अपने आप को  गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने आवश्यक सामग्री के अलावा मिनी ए टी एम मशीन के माध्यम से जरुरत पड़ने पर राशी निकालने की घर पहुंच  बैंकिंग सुविधा भी प्रदान की।
उल्लेखनीय हैं कि विश्व मोहन अग्रवाल सेल्समेन के अलावा राधा कृष्ण  ग्रुप के माध्यम से  सामाजिक क्षेत्र में  वर्षभर  विभिन्न प्रकार के  सेवा प्रकल्प  संचालित करते हैं  उसी का परिणाम है कि  विश्व मोहन ने जनकुपुरा मे   सेवा के  इस प्रकल्प को  और अधिक  अच्छे रूप से  साकार करने में  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।  इतना ही नहीं  कंटेनमेंट क्षेत्र मे    गौ माता के लिए घास एवं पक्षियों के लिए  अनाज  एवं  कुत्तों के लिए  टोस व बिस्किट की भी व्यव्स्था करते थे।
 स्वागत ओर सम्मान मे महाजन मोहल्ला निवासी नवीन कोठारी  संजय कोठारी धर्मेंद्र कोठारी मनीष पाटनी धनीश पाटनी आशीष पाटनी पिंकेश पाटनी संजय अजमेरा अभय अजमेरा अशोक अजमेरा राजेश अजमेरा पंकज जैन कैलाश अजमेरा मनीष गर्ग अन्ना बद्रीलाल राठौर अशोक बांगड़ ,अर्चना पाटनी योजना पाटनी श्वेता पाटनी नीलू पाटनी वंदना पाटनी अर्पिता पाटनी डिम्पल अजमेरा संतोष अजमेरा सुमिता अजमेरा सुरभि जैन मनीषा गर्ग प्रेमलता राठौर सहित बडी संख्या मे क्षेत्र वासी थे।
Chania