Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। मंगलवार का दिन शहर के लिए एक बड़ी चिंता लेकर आया है। एक ही दिन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए इसके साथ ही कल मृत हुए गुदरी के 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 15 में से 2 मरीज पुराने है तथा 13 नए मरीज मिलने के बाद अब मंदसौर जिले में 2 नए कंटेनमेंट झोन बन गए हैं।जिसमें से एक मंदसौर शहर का काजी चौक और दूसरा मल्हारगढ़ तहसील का बासाखेड़ी है बाकी सभी मरीज गुदरी क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं ।
जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता एवं सीएमएचओ डा महेश मालवीय ने बताया कि मंगलवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 15 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें से चार काजी चौक के हैं तथा एक महिला मल्हारगढ़ तहसील के बासाखेड़ी की है ।इसके अलावा बाकी सभी मरीज गुदरी और गोदी चौक के ही हैं जो पहले से ही कंटेनमेंट झोन बने हुए हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन इन सभी की कांटेक्ट लिस्ट को खंगाल रहा है सभी को तत्काल आइसोलेट किया जा रहा है तथा इनके कांटेक्ट में आने वाले व्यक्तियों को भी कोरेंटिन किया जा रहा है।
Chania