Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

ग्रामीण क्षेत्र भी आने लगे कोरोना की जद में,सुदवास के बाद अब शामगढ़ में कोरोना का संक्रमण
शामगढ़ निप्र। शामगढ़ में कोरोनावायरस देश की राजधानी दिल्ली से पहुंचा है क्योंकि जो युवक पॉजिटिव आया है वह 12 जून को ही दिल्ली से शामगढ़ आया था और अगले ही दिन उसका सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है युवक के पॉजिटिव आने के बाद 1 साल की बच्ची सहित युवक के परिजनों को कोरेंटिन किया गया है, जिस में युवक की बहन भी शामिल है जिसकी 2 तारीख को परीक्षा है और वह इसके लिए दिल्ली जाने की तैयारी में थी।इसके साथ ही शामगढ़ तथा युवक के गांव पारली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव मिलने का 2 दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है।
 चार दिन पहले मंदसौर कोरोना से मुक्ति की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तीन दिन से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना शहर के साथ ही गांवों का रुख कर रहा है। दो दिन में दो मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ चुके हैं। जिले में सुदवास के बाद अब शामगढ़ में एक युवक में कोरोना संक्रमण मिला हैं। 21 साल का युवक सीतामऊ के निकट महुवी ग्राम पंचायत के ग्राम पारली का रहने वाला हैं और अभी वह शामगढ़ में रह रहा था। बताया जाता हैं कि युवक दिल्ली से कार द्वारा अपने दोस्तों के साथ शामगढ़ आया और एक दिन के लिए अपने गांव पारली भी गया था। उल्लेखनीय हैं कि बुधवार की रात को कुल 11 रिपोर्ट में युवक के अलावा 10 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। प्रशासन ने शामगढ़ की लक्ष्मण कॉलोनी और पारली समेत 2 जगहों पर सीलबन्दी कर दी हैं। पाजीटिव युवक के अंकल, पत्नी, एक साल की बच्ची और चालक को क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा बहन और अंटी को होम क्वारंटाईन किया गया है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो जुलाई को अंकल की बेटी की दिल्ली में परीक्षा  है। जिसे होम क्वारंटाईन किया गया है।

बनी में भी रिश्तेदार को किया होम क्वॉरेंटाइन
शामगढ़ में मिले कोरोना पॉजीटिव के बुधवार को ग्राम बनी में ही अपने रिश्तेदार के घर जाकर खाना खाने की सुचना पर शामगढ़ तहसीलदार आरएल मुनिया ,थाना प्रभारी अरविंदसिंह राठौड़ , डॉ राकेश पाटीदार ,पटवारी घीसुलाल तालविया मौके पर पहुंचे एवं उक्त परीवार के सदस्यों को होम क्वारंटाईन किया गया संक्रमित युवक अपने ससुराल मकड़ावन भी गया था स्वास्थ विभाग की टीम ने ससुराल पक्ष के सदस्यों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया है।
Chania