Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

स्वामी रामनिवास जी महाराज ने कि घर पर ही रहकर अर्चन करने की अपील
मंदसौर रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव है प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में तेलिया तालाब के पास स्थानीय निर्भय भवन रामद्वारा राम टेकरी बड़ी संख्या में गुरु पूजन हेतु श्रद्धालु एकत्र होते हैं जहां रामस्नेही संप्रदाय के स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज के मुखारविंद से आशीर्वचन ग्रहण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 65 साल में पहली बार यह परंपरा टूटेगी और इस वर्ष रामद्वारा पर श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक गुरु पूजन नहीं किया जा सकेगा।                    

यह बात राम टेकरी रामद्वारा निर्भय भवन के अधिष्ठाता अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्रीरामनिवास जी महाराज ने अपने समस्त भक्तों आत्मीय जनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आग्रह किया कि रामस्नेही परंपरा के अंतर्गत पिछले 65 वर्षों से मंदसौर में निरंतर रामद्वारा पर गुरु पूजन का भव्य आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रामद्वारा पर इस परंपरा का पालन नहीं होगा ।आम श्रद्धालुओं के लिए वर्तमान में राम द्वारा पूरी तरह से बंद है इसलिए सभी श्रद्धालु अपने घर पर ही ध्यान के माध्यम से अपने गुरु का पूजन करें, पूजा-पाठ गुरुवाणी का पाठ करें । परिस्थिति अनुकूल होने के बाद ही परंपरा अनुसार रामद्वारा में भक्ति भाव के आयोजन हो सकेंगे। स्वामी जी ने आशीर्वाद देते  हुए कहां की परमपिता परमेश्वर समस्त भक्त जनों के परिवारजनों को सुखी समृद्ध एवं स्वस्थ रखें यही मेरा आशीर्वाद है।
आपने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन रामस्नेही संप्रदाय भी पूरी कर रहा है रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा में भी कोई आयोजन नहीं हो रहे हैं प्रधान पीठाधीश्वर 1008 आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज शाहपुरा भीलवाड़ा में विराजे हैं । इसलिये आम श्रद्धालु भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें और गुरु पूर्णिमा पर अपने निवास पर ही पूजन करें।

Chania