Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


नाहरगढ़/ भाऊगढ़ जनसारंगी। 
जिले में इन दिनों डोडाचूरा की तस्करी चरम पर दिख रही है लेकिन पुलिस ने तस्करों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी की अगुवाई में आज भी दो थानों नाहरगढ़ और भाउगढ़ पुलिस ने करीब 13 लाख का अवैध डोडा चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नाहरगढ़ पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है ।इस कार्रवाई के तहत नाहरगढ़ पुलिस ने करीब 11.22 क्विंटल और भाऊगढ़ पुलिस ने 1 क्विंटल डोडा चूरा जप्त किया है।
यह जानकारी देते हुए नाहरगढ़ पुलिस ने बताया  की पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिक-अप जिसके उपर नारंगी रंग की तिरपाल है निरधारी कोलवा रोड तरफ से आ रही है, जिसमे संदिग्ध मादक पदार्थ पदार्थ हो सकता है। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने निरधारी कोलवा रोड पर शनिदेव मंदिर पहुचकर घेराबंदी की, थोडी देर पश्चात निरधारी तरफ से सफेद रंग की पिक-अप नम्बर एम.पी 14 जी.सी.1159 जिसके उपर नारंगी रंग का तिरपाल बंधा था आती हुई दिखी जो रोड पर खडे फोर्स को देख कर घेराबंदी लगाये गये स्थान से थोडी दूर पुर्व ही पिकअप का चालक पल्टाकर भागने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने शासकीय वाहन से पिकअप का पीछा किया तो ग्राम लिल्दा मे पिकअप का चालक पिकअप खडी कर भाग गया। संदिग्ध सफेद रंग की पिकअप नम्बर एम.पी 14 जी.सी.1159 की तलाशी ली तो पिकअप के केबिन मे कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिली केबिन के डेश बोर्ड के लाॅकर मे वीर टायर्स महावीर मार्ग संजीत रोड मंदसौर का व्हील अलाइमेन्ट रिपोर्ट जिसमे वाहन का क्र एम.पी 44 जीए 1825 दिनाक 02 जुलाई 2020 लिखा है, एवं वाहन का बीमा एवं रजिस्ट्रेशन व मुखत्यार नामा खास व वाहन क्रय अनुबंध पत्र की छायाप्रति मिली जिसमे वाहन का नम्बर एम.पी 44 जी.ए.1825 लिखा है, पुलिस ने पिकअप के पीछ डेक वाले स्थान पर देखा तो अन्दर प्लास्टिक के काले रंग के बोरे भरे हुए थे जिनमे कुछ भरा हुआ दिखा , पूरी पिकअप मे काले रंग के 51 बोरो मे भरा माल मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया। मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही कर माल को जप्त किया गया। तथा फरार आरोपी चालक फोरु उर्फ प्रेमसिह पिता रुपसिह सौंधीया राजपुत नि.हनुमंतीया पंवार जिला नीमच के विरूद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 212/20, धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया। फरार आरोपी चालक की तलाश जारी है।
 इसी तरह थाना भावगढ पुलिस ने भी मुखबीर से मिली  सूचना के आधार पर  नाका बंदी व घेराबंदी कि इसी दौरान मुखबीर सूचना के मुताबिक एक सिल्वर कलर की मारूति एस्टीम कार वाहन क्रमांक आरजे 01 एसएच 4272  निंबोद-बेहपुर मार्ग से आती दिखी तभी खोडाना फंटे के निकट से आरोपी दीपक पिता भगवानलाल बलाई उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फतेहगढ थाना दलोदा एवं आरोपी राजू पिता भगतराम बलाई उम्र 32वर्ष निवासी निम्बोद के कब्जे से 1 क्विन्टल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद होने पर उक्त कार को जप्त कर तथा आरोपीयो को गिरफ्तार कर  संपादित कर  8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 
Chania