Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर केंद्रीय शिक्षा मंडल सीबीएसई कक्षा बारहवीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया जिसमें  सेंट थॉमस का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा विद्यालय में विज्ञान संकाय में कुहू पिप्पल ने 96. 6 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया तथा कॉमर्स संकाय में खुशी मोगरा ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान पाया है।
विद्यालय की पीआरओ डॉ संगीता सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय के सभी 209 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनमे कॉमर्स में खुशी मोगरा ने 97.2 प्रतिशत,हरदीप सिंह ने 96 प्रतिशत,अर्जव मिंडा ने 95.8 प्रतिशत तथा विज्ञान विषय मे 
कुहू पिप्पल ने 96.6 प्रतिशत,सराह सिंगापुरवाला ने 96.4 प्रतिशत,प्रखर श्रीमाल ने 96.2 प्रतिशत,युक्ति गर्ग ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।

सही दिशा में परिश्रम से सफलता निश्चित मिलती है

 विज्ञान विषय में प्रथम रही डा डी. के. पिप्पल,नीलिमा पिप्पल की बिटिया कुहू पिप्पल ने कहा कि मेरा  परीक्षा परिणाम माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है साथ ही इससे मेरे परिवार व विद्यालय का भी नाम रोशन हुआ है साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन का आभार व्यक्त करते हुए कहा  कि जीवन में यदि परिश्रम सही दिशा में किया जाए तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है इसी प्रेरणा वाक्य को याद रखकर वह हमेशा निरंतर प्रयास करती और आज अपने इस मुकाम पर पहुंची।।वही दूसरी ओर कॉमर्स विषय मे विद्यालय में प्रथम रही खुशी मोगरा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षको की मेहनत ,परिवार के सहयोग को दिया है।
विद्यालय की मैनेजर  फादर लॉरेंस, प्राचार्या सिस्टर  जोन्सी, उपप्राचार्या जानसी मारिया,सभी बच्चों को बधाई व  शुभकामनाएं प्रदान की है। 






Chania