Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

गूंजने लगे पुलिस के सायरन,घर से निकलने पर होगी कार्यवाहीं
मंदसौर जनसारंगी
कोरोना से बचने के लिये पहले ढाई महिने का लॉक डाउन फिर अनलॉक, फिर रविवार को लॉक डाउन लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण मंदसौर नगरीय क्षेत्र में आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट­ेट मनोज पुष्प ने शुक्रवार की शाम से 60 घंटे का लॉक डाउन लागु कर दिया। लॉक डाउन शुरू होते ही पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजने लगे ओर देखते ही देखते पूरे बाजार की सड़के पूरी तरह से विरान हो गई।
अनलॉक के बाद से ही मंदसौर में कोरोना संक्रमण के मामले  तेजी से बढ़ रहे है। इसी के चलते प्रशासन ने साठ घंटे का लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से 20 जुलाई की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉक डाउन की शुरुआत हो गई। शेष बचे जिले में लॉकडाउन 35 घंटे का ही रहेगा। यहां 18 जुलाई यानी आज शाम 7 बजे से सोमवार 20 जुलाई को सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा समस्त दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक प्रतिदिन शाम सात बजे तक बंद करना अनिवार्य है।
लॉक डाउन के कारण किसी भी व्यक्ति को बिना आपात सेवाएं घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर घूमना पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरूद्ध भादंसं की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सात दिन तक संस्थागत क्वारंटाइन भी किया जा सकता हैं।
यह सब रहेंगे लॉक और अनलॉक
- समस्त शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
- अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में स्थित समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकाने पूर्णत: बंद रहेगी।
- अत्यावश्यक सेवा यथा स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, नगर पालिका, पंचायत, जल वितरण, फायर फायटर आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
- मेडिकल दुकानें एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।
- दूध की दुकाने एवं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 6 बजे से 8 बजे तक दूध विक्रय कर सकेंगे।
- न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पेपर, समाचार पत्र का वितरण कर सकेंगे।
- जिले से गुजरने वाले राजमार्ग, नेशनल हाइवे प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

Chania