Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

खाने में कीड़े, और खराब व्यवस्थाओं की शिकायत पर कलेक्टर विधायक पहुंचे कोरोन्टिन सेंटर, स्वस्थ्य मरीजों को किया विदा
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे है इसी बीच मंगलवार को एक अच्छी खबर भी आई जिसमें 20 दिन की बच्ची सहित 24 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंचे। स्वस्थ्य हुए सभी लोगों को खाने में कीड़े अोर खराब व्यवस्थाओं की शिकायत पर अवलोकन के लिये पहुंचे कलेक्टर मनोज पुष्प और विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने शुभकामनाएं देकर घर के लिये बिदा किया।
उल्लेखनिय है कि बिते दिनों कोरेन्टिन सेंटर पर खाने में कीड़े निकलने और खराब व्यवस्थाओं की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को कलेक्टर मनोज पुष्प और विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने जीएनएमटीसी का अवलोकन किया, यहां विधायक श्री सिसोदिया ने एक-एक मरीज से चर्चा की और व्यवस्थाओं को देखा। हालांकि आज सारी व्यवस्थाएं ठीक मिली, मरीजों ने भी किसी तरह की शिकायत नहीं की। हालांकि भोजन में कीडे निकलने का कारण बारिश की सीजन में नहीं बनाई जाने वाली सब्जियों को परोसने का कारण सामने आया जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल भोजन निर्माता को ऐसी सब्जियां नहीं बनाने की हिदायत दे दी थी। इसी के चलते पिछले दो -तीन दिनों से खाना ठीक हो जाने से आज मरीजों ने भी किसी तरह की शिकायत नहीं की। परिसर मे ंसफाई व्यवस्था भी ठीक पाई गई। हालांकि एक विंग में शौचालय की कमी दिखी है इस पर सुधार करने के लिये निर्देश दिये गये है।
सक्षम लोग होटल में हो सकेगें आईसोलेट
अवलोकन के दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कलेक्टर मनोज पुष्प से कहा कि सक्षम लोगों के लिये होटल में भी आईसोलेशन की व्यवस्था की जानी चाहिये ताकी वे अपने ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं का भुगतान सुविधा प्राप्त कर सकें। इसके अलावा जिन लोगों कों कोरेन्टीन करना है यदि उनके घरों में व्यवस्था है तो इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिये। इस सम्बन्ध में श्री सिसोदिया ने स्वास्थ्य आयुक्त से चर्चा करने की भी बात कहीं।
दूध मुंही बच्ची की मॉ पॉजीटिव, गाय के दूध पर है बिटियां
कोरोना महामारी के कारण मंगलवार को अवलोकन के दौरान विधायक श्री सिसोदिया के समक्ष एक मार्मिक वाक्या भी सामने आया जिसमें एक पॉजीटिव महिला की दूध मुंही बच्ची  है लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है ऐसे में मासूम बच्ची को उसकी माता से दूर रहना पड़ा। माता के पॉजीटिव होने  के कारण उसके मायकें वालों ने दूध मुंही बच्ची को संभालने का जिम्मा लिया, बिटियां अभी 6 माह से छोटी है ऐसे में उसे केवल मॉ के दूध का ही आसरा है दूसरा कोई भी फूड उसे नहीं दिया जा सकता है लेकिन मॉ कोरोना पॉजीटिव होने  के कारण उसका दूध बिटियां को नहीं दिया जा सकता है ऐसे में गौमाता का दूध बिटियां के जीवन का आसरा बन रहा है। पॉजीटिव आई मॉ भी दिल पर पत्थर रखकर अपनी बिटियां को घर पर छोड़कर आई है। कोरोना महामारी के कारण उसके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था।
24 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर गये है, यह सुखद अवसर है। कील कोरोना अभियान के कारण लगभग 7 हजार सेम्पलिंग के कारण  120 लोग पॉजीटिव आएं थे इससे पहले एक साथ 25-30 लोगों की ही व्यवस्था की थी अब एक साथ सवा सौ लोगों की व्यवस्था कर रहे है इन व्यवस्थाओं में किसी तरह की खामी नहीं रहे इसकों लेकर अवलोकन किया है। सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। लेकिन वातावरण में वायरस है इसलिये लोगों को सावधानी रखनी है सोश्यल डिस्टेसिंग ओर मास्क जैसी सावधानी रखें और आवश्यक होने पर ही घर से निकले तथा सार्थक एप को डाउनलोड करें और बाहर से आने पर फीवर क्लिनिंक पर परीक्षण कराएं।
मनोज पुष्प कलेक्टर
मंदसौर में कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ी है यह चिंता का विषय है लेकिन एक साथ 24 लोगों का ठीक होकर घर जाना सुखद क्षण है।परिसर की व्यवस्थाओं को देखा है एक-एक व्यक्ति से चर्चा की है। व्यवस्थाएं ठीक मिली है, मरीजों ने भी संतोष जताया हैं। अभी भोजन ठीक आ रहा है, सेनेटाईजर, सफाई सहित सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई है।
यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक

Chania