Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर -: मध्यप्रदेश में जब से भाजपा की सरकार काबिज हुई हैं तब से मध्यप्रदेश लगातार अनुसूचित जाति वर्ग,आमजन पर पुलिस प्रशासन का अत्याचार बढ़ता जा रहा हैं,पिछले दिनों गुना जिले में पुलिस प्रशासन ने एक परिवार के साथ जिस तरह अमानवीय अत्याचार किया हैं वह लोकतंत्र में अंग्रेजी हुकूमत की दास्तां बया करने वाली तस्वीर थी,इसी प्रकार मंडला,अलीराजपुर,ओर रतलाम जिले जावरा तहसील के गुंदी गांव में घटित घटना सरकार के निरंकुश चेहरे को दिखाती हैं,ब्लॉक कांग्रेस के ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग की गईं हैं कि कर्जमाफी किसी पार्टी का निर्णय नही अपितु सरकार का निर्णय था अतः किसानों के हित में कर्ज माफी पूर्ण की जाय,साथ ही पिछले वर्ष मंदसौर जिला बाद प्रभावित रहा हैं सरकार ने 100 प्रतिशत मुआवजे की बात कही थी,ओर 25-25 प्रतिशत राशि किसानों के खाते में डालना प्रस्तावित था और 25 प्रतिशत राशि किसानों के खातों में डाली गई थी बकाया राशी तुरन्त किसानों के खाते में डाली जाए, सरकारी सोसायटियो में किसानों को खाद नही मिल रहा हैं,मजबूरी में ज्यादा दाम में व्यापारियों से खरीदना पड़ रहा हैं,,इन सभी मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर गरिमा रावत को ज्ञापन दिया गया,इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष किशोर गोयल,उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर,अशोक खिंची,श्याम मालवीय,भागीरथ परमार,सावन मकवाना,राजकुमार धनगर,आदि उपस्थित थे
Chania