Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

3 फूट की दूरी क्या होती, किसी को पता ही नहीं
मंदसौर  जनसारंगी।
कोरोना को लेकर आम जनता लगातार लापरवाहीं कर रहीं है कहीं भी सावधानी नहीं रखी जा रहीं है यह सहीं है लेकिन जिन जिम्मेदारों के कंधे पर जनता को जागरूक बनाने की जिम्मेदारी है लगता है वे ही जिम्मेदार नहीं दिख रहे है । पहले राजनीतिक दलों के भीड़ इकठ्ठी करने के फोटो सामने आते रहे है ओर अब शहर को शांति की राह दिखाने वाले शांति समिति के सदस्योंको भी शायद कोरोना से बचने के लिये तीन फूट की दूरी और मास्क की अहमियत से कोई लेना देना नहीं है।
आगामी त्यौहारों पर मंदसौर शहर को शांति की राह दिखाने का जिम्मा शांति समिति के सदस्यों के कंधों पर होता है इसी को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम को शांति समिति की बैठक कोतवाली पर बुलाई लेकिन इस बैठक में कहीं से कहीं तक सौश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिख रहा था, सारी कुर्सिया इतनी पास-पास लगी थी कि लगभग सभी एक दूसरे से टकरा रहे थे। इनमें कुछ लोगों ने मास्क लगा रखा था लेकिन वह मुंह पर नहीं बल्कि गले पर मास्क लटका था ओर बाकी लोगों के चेहरे पर मास्क ही नहीं था ओर तो ओर पुलिस के जिम्मेदारों ने भी मास्क नहीं लगाया ओर ना किसी भी सदस्य से मास्क लगवाया जबकी यह सभी जिम्मेदार कोतवाली पर शहर की जनता को शांति की राह दिखाने ओर कोरोना से बचने की सावधानियों का पालन कराने के लिये एकत्र हुए थे ताकी शहर मेंशांति से त्यौहार भी मन जाएं ओर कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण भी ना फैले । लेकिन जब शहर के यह जिम्मेदार ही नियमों का पालन नहीं करेगें तो फिर आम जनता से कैसे नियमों का पालन करने की उम्मीद की जा सकती है यह विचारणीय है।
अगले सप्ताह बुध, गुरू को लॉक डाउन करने का प्रस्ताव पारित
नगर स्तरीय शांति समिति ने मंदसौर में अगले सप्ताह शनिवार, रविवार के बजाय बुधवार, गुरूवार को लॉक डाउन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। क्योंकि 1 अगस्त शनिवार को को ईद का पर्व है तथा 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन है ऐसे में यदि शनिवार, रविवार को लॉक डाउन रहा तो ईद तथा रक्षाबंधन दोनो ही त्यौहार प्रभावित होगें। इससे पहले सोमवार को हरियाली अमावस्या थी लेकिन शनिवार, रविवार को लॉक डाउन रहने के के कारण ग्राहकी प्रभावित हुईं। इसकों लेकर दैनिक जनसारंगी ने भी मिठाई व्यापारियों की व्यथा को शुक्रवार के अंक मेंप्रकाशित किया था।
शहर कोतवाली पर सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने अगले सप्ताह लॉक डाउन शनिवार, रविवार के बजाय बुधवार, गुरूवार करने पर जोर दिया ताकी ईद और रक्षाबंधन दोनो ही त्यौहार प्रभावित ना हो। सदस्यों ने कहा कि ईद और उससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी बाजार खुला रहे तथा  रक्षाबंधन और उससे पहले रविवार को भी बाजार खुला रहें क्योंकि पर्वो की ग्राहकी बाजार में एक दिन पहले ही होती है ऐसे में यदि एक दिन पहले बाजार बंद रहेगा तो व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होगा ओर आम जनता को भी कठिनाई होगी। इसलिये यदि लॉक डाउन करना जरूरी है तो बुधवार,गुरूवार को बंद रखा जा सकता हैं। हालांकि इस मसले पर जिला  स्तरीय शांति समिति की बैठक में विचार होगा इसके बाद प्रशासन निर्णय करेगा लेकिन प्रस्ताव शहर स्तरीय शांति समिति ने पारित कर दिया है।
बैठक में शहर कोतवाली टीआई शिवकुमार यादव, अरूण शर्मा,हिम्मत डांगी, प्रकाश पालीवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, अर्जून डाबर, ओम सेठिया, शहजाद पटेल, अनवर मंसूरी, मो हुसैन रिसालदार सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Chania