Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

यथावत खुला रहेगा बाजार, जनता अफवाह से सावधान रहे
मंदसौर जनसारंगी।
आज पूरे दिन बाजार में बुधवार और गुरूवार को लॉक डाउन होने की अफवाह चलती रहीं इसी के चलते बाजार में पूरे दिन भीड़ भी खूब रहीं लेकिन इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बुधवार और गुरूवार को लॉक डाउन लगाएं जाने की अब तक कोई योजना नहीं है। बाजार रोज की भांति बुधवार और गुरूवार को भी चालु रहेगें। इसलिये जनता किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हो ओर पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करते हुए अति आवश्यक होने पर ही बाजार में निकले।बाजार बंद नहीं रहेगा लेकिन लोगों को अपने घरों में ही रहकर ईद, रक्षाबंधन सहित आगामी सभी त्यौहार मनाना होगे।
पिछले दिनों नगर स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने पुलिस ओर प्रशासन को सुझाव दिया था कि शनिवार की ईद और सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व होने के कारण इस बार कोरोना संक्रमण से बचने के लिये लगाया जाने वाला लॉक डाउन शनिवार, रविवार की बजाय  यदि आवश्यक हो तो बुधवार, गुरूवार को लगा दिया जाये। लेकिन प्रशासन ने इस पर सहमती नहीं दी। ऐसे में बाजार बुधवार, गुरूवार को यथावत रोज की तरह से चालु रहेगें।हालांकि अभी शनिवार, रविवार के लॉक डाउन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रशासन ने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एडीएम बी.एल . कोचले ने बताया कि बुधवार, गुरूवार को लॉक डाउन लगाएं जाने के कोई आदेश जारी नहीं हुए है तथा शनिवार, रविवार लॉक डाउन के बारे में भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होने बताया कि ईद, रक्षाबंधन सहित आगामी त्यौहारों को मनाएं जाने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये है जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये दण्ड प्रकिृया संहिता 1973 की धारा 144(1) के प्रावधान लागू करते हुए आदेश पारित किये गये है कि
मंदसौर जिले में कोई भी धार्मिक त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जायेगा,ना तो कोई धार्मिक कार्य, जुलूस या रेली निकाली जायेगा तथा सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार की मुर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं कि जायेगी। लोग अपने-अपने घरों में रहकर  ही पूजा, उपासना करेगें। एक समय में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होगें तथा उपासना स्थलों पर मास्क एवं सौश्यल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा।
ईद के पर्व पर सार्वजनिक स्थानों पर  नमाज प्रतिबंधित रहेगी,इसी प्रकार रक्षाबंधन, अंतिम श्रावण सोमवार,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,गोगानवमी, चौकी धुलाई एवं ताजिया, मोहर्रम का पर्व, गणपति स्थापना, विसर्जन,डोल ग्यारस,अनंत चतुर्दशी पर्व के दौरान धार्मिक जुलूस, चल समारोह आदि निकाला जाना प्रतिबंधित रहेगा।
विवाह समारोह ें 20, जन्मदिवस, सालगिरह आदि में 10 तथा अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही सम्मिलित हो  सकेगें।
 
Chania