Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
 विधायक श्री सिसोदिया के ट्वीट के बाद प्रशासन ने लॉक डाउन में दी छूट
मंदसौर सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है लेकिन रविवार को लॉकडाउन डाउन घोषित होने के कारण सुबह से ही पूरा बाजार बंद है। लेकिन मध्यप्रदेश के ही इंदौर, उज्जैन इत्यादि जिलों में प्रशासन ने राखी, मिठाई और नमकीन की दुकानों को खोलने की छूट दे दी। इसके बाद विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट किया कि यदि इन जिलों में छूट दी गई है तो फिर मंदसौर में क्यों नहीं? इसके तत्काल बाद शाम 4 बजे जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए मंदसौर में भी राखी, मिठाई और नमकीन की दुकान  को लॉकडाउन से छूट देते हुए रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।
जिला प्रशासन ने इस आशय का आदेश जारी किया और कहा कि आज 2 अगस्त रविवार को रात्रि 9बजे तक राखी मिठाई एवं नमकीन की दुकानों को पूरे जिले भर में खोलने की छूट दी गई है व्यापारी रात 9बजे तक अपना व्यापार व्यवसाय कर सकते हैं तथा आम जनता भी बाजार जा कर खरीदारी कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि रविवार को लागू नहीं रखने को लेकर पूर्व में भी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में ही रविवार का लॉकडाउन घोषित किया था इसी दौरान रविवार को इंदौर उज्जैन इत्यादि जिलों में राखी मिठाई नमकीन की दुकानों को छूट दी गई थी इसी तारतम्य में विधायक श्री सिसोदिया के ध्यानाकर्षण के बाद मंदसौर में भी छूट दे दी गई।


Chania